Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाते-जाते बिग बॉस को धमकी दे गए स्वामी ओम, कहा- अन्याय हुआ है!

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Sat, 07 Jan 2017 12:46 PM (IST)

    बिग बॉस 10 का सफ़र मंज़िल तक पहुंचने में तीन हफ़्तों का वक़्त ही बाक़ी है और अब घर में सिर्फ़ 6 लोग बानी, मनु, मनवीर, नितिभा, मोना और रोहन ही बचे हैं।

    मुंबई। बिग बॉस का सीज़न 10 ऐतिहासिक कहा जाएगा, लेकिन किसी पॉजिटिव काम के लिए नहीं, बल्कि गिरते हुए स्तर के लिए। इसमें सबसे बड़ा योगदान स्वामी ओम का रहा। भगवा कपड़े, गले में रूद्राक्ष की मालाएं और माथे पर त्रिशूल का तिलक... स्वामी की गिरी हुई मानसिकता को ढक नहीं सके। बिग बॉस के घर से जाते-जाते भी स्वामी को अपनी भूल का अहसास नहीं था। वो तो कह रहे थे कि उनके साथ अन्याय हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार के एपिसोड में सलमान की क्लास लेने से पहले ही बिग बॉस स्वामी को बाहर कर चुके थे। इस काम के लिए पहली बार घर के अंदर बाउंसर्स बुलाए गए, क्योंकि स्वामी ओम जिस तरह का व्यवहार कर रहे थे, उससे किसी भी हादसे की आशंका बढ़ गई थी। बाउंसर्स स्वामी ओम का घर से बाहर ले गए और बाहर निकलकर स्वामी ने कैमरे पर कहा कि बिग बॉस ने ठीक नहीं किया है। उनके साथ अन्याय हुआ है। दिलचस्प बात ये है कि पेशाब फेंकने की घटना के बाद जब मामले ने तूल पकड़ा तो स्वामी ओम ने उसे सामान्य पानी बताया। पत्रकार दिबांग के साथ हुए इंटरव्यू में भी स्वामी यही कह रहे थे कि वो तो पानी था।

    इसे भी पढ़ें- सलमान ने बानी को कहा स्वीटहार्ट, घर वालों को लगी मिर्ची

    दिबांग से बात करते हुए स्वामी ने बिग बॉस को धमकी भी दी है कि अगर अगले दो हफ़्तों में बिग बॉस ने उन्हें घर के अंदर नहीं बुलाया तो वो फ़िनाले नहीं होने देंगे। बता दें कि बिग बॉस 10 का सफ़र मंज़िल तक पहुंचने में तीन हफ़्तों का वक़्त ही बाक़ी है और अब घर में सिर्फ़ 6 लोग बानी, मनु, मनवीर, नितिभा, मोना और रोहन ही बचे हैं। अब देखना ये है कि स्वामी ओम किस तरह से फ़िनाले में बाधा पहुंचाते हैं या ये भी पानी पर चलने का दावा करने जैसा बड़बोलापन है।