Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान ख़ान ने बानी को कहा 'स्वीटहार्ट', घर वालों को लगी मिर्ची!

    नितिभा ने तो यहां तक कहा कि जब वो घर में इस तरह बिहेव कर रही है और आप उसे स्वीटहार्ट बुलाते हो, तो वो सिर पर चढ़ेंगी ही।

    By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Sun, 08 Jan 2017 10:20 AM (IST)

    मुंबई। स्वामी ओम को बिग बॉस ने बेघर कर दिया है, मगर इससे बानी का गुस्सा कम नहीं हो रहा। शुक्रवार को प्रसारित हुए वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान ख़ान ने उन्हें शांत करने की काफी कोशिश की, लेकिन बानी काफी उत्तेजित हो रही थीं। जाते-जाते सलमान ने बानी को समझाते हुए स्वीटहार्ट कहा तो घर के दूसरे सदस्यों को तीखी मिर्ची लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि कैप्टेंसी टास्क के दौरान स्वामी ओम ने बेशर्मी की हद पार करते हुए मिट्टी के बर्तन में रखी अपनी पेशाब बानी और दूसरे कंटेस्टेंट्स की तरफ उछाली थी। स्वामी की इस बेहद गिरी हुई हरकत के बाद घर में ज़बर्दस्त हंगामा मच गया। रोहन मेहरा ने मनु और मनवीर की मदद से ओम को जेल में डाल दिया और बाउंसर्स की मदद से उन्हें जबरन घर से बाहर खदेड़ दिया गया। शुक्रवार को वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने पूरे घटनाक्रम पर रोशनी डाली और घर वालों से बात की। इस दौरान स्वामी के प्रति सलमान का बदला हुआ एटीट्यूड साफ़ नज़र आया। सलमान ने जितनी बार स्वामी ओम का नाम लिया, उन्होंने सिर्फ़ ओम कहा। उनके टोन में भी स्वामी के लिए पहले जो सम्मान था, वो अब महसूस नहीं हुआ।

    इसे भी पढ़ें- जब कपिल शर्मा ने बॉलीवुड के इन सेलेब्स को करवाया 5 घंटे इंतज़ार

    इस घटना के बाद से बानी काफी शॉक्ड नज़र आईं और जब सलमान ने उन्हें शांत करने की कोशिश की तो उन्होंने उनके साथ भी बहस की। बानी का कहना था कि पूरी इंसिडेंस से उन्हें कोई फ़ायदा नहीं हुआ। वो स्वामी की हरकत का निशानी बनीं, तो कैप्टेंसी भी उन्हें नहीं मिली। बता दें कि स्वामी ओम के पेशाब फेंकने की घटना के बाद से बानी ने माइक उतार दिया था, जिसे घर के नियमों का उल्लंघन माना गया और सज़ा के तौर पर बानी की कैप्टेंसी रद्द कर दी गई।

    इसे भी पढ़ें- सलमान ख़ान ने सबसे कहा, ओके जानू कहो...

    सलमान ने बानी को जितनी बार समझाने की कोशिश की, हर बार बानी उनसे बहस करती रहीं। बानी के इस मिज़ाज से घर वाले भी हैरान हो रहे थे कि सलमान के सामने उन्हें इस तरह बात नहीं करनी चाहिए। मगर, जब सलमान ने जाते-जाते बानी को स्वीटहार्ट कहकर संबोधित किया, तो घर वालों की जलन सामने आ गई।

    इसे भी पढ़ें- ज़मीन पर गिरे मिले ओम पुरी, सिर से बह रहा था ख़ून, एक्सीडेंटल डेथ की रिपोर्ट

    नितिभा ने तो यहां तक कहा कि जब वो घर में इस तरह बिहेव कर रही है और आप उसे स्वीटहार्ट बुलाते हो, तो वो सिर पर चढ़ेंगी ही। शुक्रवार के एपिसोड में बानी को भावुक होते दिखाया गया था। ऐसा लगता है कि पी इंसिडेंस से बानी उबर नहीं सकी हैं।