Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज़मीन पर गिरे मिले ओम पुरी, सिर से बह रहा था ख़ून, एक्सीडेंटल डेथ की रिपोर्ट

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Sat, 07 Jan 2017 10:39 AM (IST)

    पुलिस ने ओम पुरी की पत्नी और ड्राइवर के बयान दर्ज़ किए। घटनास्थल का पंचनामा किया और एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज़ किया है।

    मुंबई। बेहतरीन इंसान और शानदार अभिनेता ओम पुरी शुक्रवार सुबह इस दुनिया को हमेशा के लिए छोड़कर चले गए। ओम पुरी का मृत शरीर उनके घर में फ़र्श पर पड़ा मिला था और उनके सिर से ख़ून बह रह था। ये बाद में पता चला कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज़ किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह 7 बजे ओम पुरी का ड्राइवर उनके घर पहुंचा और डोर बेल बजाई। जब कोई जवाब नहीं मिला तो ड्राइवर को शक़ हुआ और पड़ोसियों को आगाह किया। पड़ोसियों ने किसी तरह ओम पुरी के फ़्लैट की डुप्लीकेट चाबी का इंतज़ाम किया और दरवाज़ा खोलने पर देखा कि ओम पुरी किचन के पास ज़मीन पर गिरे पड़े थे। उनके सिर से ख़ून बह रहा था। ड्राइवर और पत्नी नंदिता पुरी पड़ोसियों की मदद से उन्हें कूपर हॉस्पिटल लेकर गए। दोपहर में पोस्ट-मॉर्टम किया गया और मौत का सही कारण पता करने के लिए नमूने जांच के लिए फॉरेंसिक लैब को भेज दिए गए हैं। हालांकि मौत का मुख्य कारण हार्ट अटैक ही बताया जा रहा है।

    इसे भी पढ़ें- भारी मन और भीगी पलकों के साथ बॉलीवुड ने ओम पुरी को दी विदाई

    उनके सिर पर बाईं ओर चोट लगी थी, जिससे पता चलता है कि हार्ट अटैक के बाद वो ज़मीन पर गिर पड़े होंगे। हॉस्पिटल की तरफ से पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने ओम पुरी की पत्नी और ड्राइवर के बयान दर्ज़ किए। घटनास्थल का पंचनामा किया और एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज़ किया है।