रितिक रोशन से तलाक के बदले 400 करोड़ लेंगी सुजैन?
सुजैन खान और अभिनेता रितिक रोशन को अलग हुए काफी वक्त हो गया है। दोनों कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दे चुके हैं। अब
मुंबई। सुजैन खान और अभिनेता रितिक रोशन को अलग हुए काफी वक्त हो गया है। दोनों कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दे चुके हैं। अब खबर है कि सुजैन ने रितिक रोशन से गुजारा भत्ता के तौर पर 400 करोड़ रुपये मांगे हैं।
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, सुजैन ने रितिक रोशन से 400 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता की मांग की है। हालांकि रितिक की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
गौरतलब है कि पिछले साल सुजैन और रितिक ने अलग होने का फैसला लिया था। दोनों अलग-अलग घर में रहते हैं, लेकिन बीच में दोनों अपने बच्चों के लिए मिले थे। सुजैन और रितिक दोनों ही बच्चों की जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।