Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 साल बाद डैनी और रितिक रोशन आमने-सामने

    By Edited By:
    Updated: Thu, 24 Jul 2014 08:41 AM (IST)

    अभिनेता रितिक रोशन और डैनी फिल्म 'बैंग बैंग' में 28 साल बाद एकसाथ नजर आएंगे। इससे पहले दोनों फिल्म 'भगवान दादा' में एकसाथ नजर आए

    Hero Image

    मुंबई। अभिनेता रितिक रोशन और डैनी फिल्म 'बैंग बैंग' में 28 साल बाद एकसाथ नजर आएंगे। इससे पहले दोनों फिल्म 'भगवान दादा' में एकसाथ नजर आए थे। वर्ष 1986 में रिलीज हुई भगवान दादा में रितिक ने बतौर बाल कलाकार काम किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात यह है कि इस फिल्म में रितिक के साथ उनके पिता राकेश रोशन भी थे। फिल्म के मुख्य कलाकारों में रजनीकांत, श्रीदेवी, टीना मुनीम शामिल थे। फिल्म में एक दृश्य है जब रितिक को अगवा करके शंभुदादा (डैनी) के सामने लाया जाता है। उनके साथ टीना मुनीम को भी लाया जाता है।

    डैनी कहते हैं कि उन्होंने बच्चे को सिर्फ बच्चे को अगवा करने को कहा था। अच्छा हुआ टीना को भी ले जाए और उनके गाल को छूते हैं। इतना देखते ही गुस्से से आगबबूला रितिक उन्हें पैर उठाकर मारने की कोशिश करते हैं। करीब 28 साल बाद रितिक एक बार फिर डैनी को कुछ इसी अंदाज में 'बैंग-बैंग' में मारते हैं।

    सूत्रों के मुताबिक, 'खुद डैनी ने रितिक को याद दिलाया कि भगवान दादा में उन्होंने जो शॉट उनके साथ दिया था कुछ वैसा ही शॉट उन्होंने उनके साथ 'बैंग-बैंग' में किया है।' बैंग-बैंग दो अक्टूबर को रिलीज होगी। इसमें रितिक के अपोजिट कट्रीना कैफ हैं।

    पढ़ें - मुंबई की एक इमारत में लगी आग से बॉलीवुड को नुकसान

    पढ़ें - रितिक बॉलीवुड के सबसे महंगे स्टार