Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NASA में सुशांत की हो रही है स्पेशल ट्रेनिंग, चंदा मामा दूर के है वजह

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sun, 06 Aug 2017 01:21 AM (IST)

    फिल्म ''चंदा मामा दूर के'' का निर्देशन संजय पूरन सिंह चौहान कर रहे हैं।

    NASA में सुशांत की हो रही है स्पेशल ट्रेनिंग, चंदा मामा दूर के है वजह

    मुंबई। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ''चंदा मामा दूर के'' को लेकर व्यस्त हैं। दरअसल नासा (नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) के स्पेस कैंप में सुशांत स्पेस पर चलने की स्पेशल ट्रेनिंग ले रहे हैं। सुशांत की इस ट्रेनिंग के दौरान की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें वो नासा में स्पेशल ट्रेनिंग लेते दिखाई दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात यह है कि, इस फोटो में वो सब करते नज़र आ रहे हैं जो चंद्रमा पर जाने के दौरान किया जाता है। मतलब, उनका ड्रेस और स्पेशल किट वैसा ही है जैसा चंद्रमा पर जाने के वक्त पहना जाता  है। आपको बता दें कि यह फिल्म भारत की पहली स्पेस एंडवेंचर वाली फिल्म होगी जिसमें सुशांत लीड रोल में होंगे। इसके लिए सुशांत कड़ी मेहनत कर रहे हैं क्योंकि उन्हें ज़ीरो ग्रैविटी सीन और अंडर वॉटर डाइविंग सीन भी शूट करना हैं। इसलिए वो लगातार प्रेक्टिस कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म के लिए हॉलीवुड से भी टेक्नीशियन को बुलाया गया है। एक और ख़ास बात कि यह भारत की पहली फिल्म है जिसकी स्टारकास्ट को नासा ने बुलाया है। 

    यह भी पढ़ें: बैठे-बैठे कुर्सी पर काम करते-करते जब थक जाओ तो एेसा करें, बता रहे हैं अमिताभ

     

    He is proving that nothing is impossible !!! NEW PIC OF SUSHANT SINGH RAJPUT FROM NASA TRAINING FOR #ChandaMamaDoorKe @sushantsinghrajput #SushantSinghRajput becomes the first Bollywood Actor to be trained at NASA

    A post shared by Team Sushant Singh Rajput (@team_sushant_singh_rajput) on

    बता दें कि, फिल्म ''चंदा मामा दूर के'' में आर.माधवन और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी नज़र आएंगे। सुशांत की तरह नवाज़ भी एक अंतरिक्ष यात्री के किरदार में होंगी।

    वही आर.माधवन एक टेस्ट पायलट की भूमिका अदा करते नज़र आएंगे। फिल्म ''चंदा मामा दूर के'' का निर्देशन संजय पूरन सिंह चौहान कर रहे हैं, जो अगले साल रिलीज़ होगी।