Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठे-बैठे कुर्सी पर काम करते-करते जब थक जाओ तो एेसा करें, बता रहे हैं अमिताभ

    अमिताभ बच्चन ने अपने अॉफिशियल फेसबुक पेज पर काम को लेकर बात शेयर की है।

    By Rahul soniEdited By: Updated: Wed, 02 Aug 2017 05:01 PM (IST)
    बैठे-बैठे कुर्सी पर काम करते-करते जब थक जाओ तो एेसा करें, बता रहे हैं अमिताभ

    मुंबई। सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह अपनी एक्टिवनेस और समय पर काम करने को लेकर प्रसिद्ध हैं। सोशल मीडिया पर भी बिग बी काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में बिग बी ने अपने अॉफिशियल फेसबुक पेज पर लिखा काम करने को लेकर अच्छी बात शेयर की है जो उन्हें उनके बाबूजी मतलब स्व. हरिवंश राय बच्चन ने बताई थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पर लिखा है कि, ''बैठे-बैठे कुर्सी पर काम करते-करते जब थक जाओ, तो खड़े होकर काम कर लेना चाहिए। पूज्य बाबूजी की देन।'' इसको शेयर करने के साथ उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है जिसमें वो खड़े हो कर काम कर रहे हैं। इस फोटो में एक स्पेशल मेज़ भी दिखाई दे रही है जिसपर लैपटॉप रखकर अमिताभ खड़े हो कर काम करते दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब है कि, अमिताभ अपने पिता द्वारा दी गई सीख को आज भी असल जिंदगी में अपनाते हैं और औरों को भी बताते हैं।

    यह भी पढ़ें: 8 को नहीं आएगी हसीना, हैरी और टॉयलेट है वजह

    फिल्मों की बात करें तो अमिताभ बच्चन की फिल्म ''102 नॉटआउट'' इस साल दिसंबर में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में वो 102 साल के बुजुर्ग की भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर भी हैं जो उनके बेटे की भूमिका में होंगे। बता दें कि, इस फिल्म में ऋषि कपूर की उम्र 75 साल होगी।