..तो ऐसे पूरा होगा सनी लियोन का सपना!
अभिनेत्री सनी लियोन ने खान तिकड़ी के साथ काम करने की ख्वाहिश बहुत पहले ही जाहिर की थी। लेकिन लगता है अब सनी का ये सपना पूरा होने जा रहा है। जी हां खबर है कि सनी लियोन जल्द ही सलमान के साथ बिग स्क्रीन पर नजर आएंगी।
मुंबई। अभिनेत्री सनी लियोन ने खान तिकड़ी के साथ काम करने की ख्वाहिश बहुत पहले ही जाहिर की थी। लेकिन लगता है अब सनी का ये सपना पूरा होने जा रहा है। जी हां खबर है कि सनी लियोन जल्द ही सलमान के साथ बिग स्क्रीन पर नजर आएंगी।
सूत्रों ने बताया कि सनी लियोन 'नो एंट्री' के सीक्वल में नजर आ सकती हैं। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक सनी अनीज बाज्मी की फिल्म 'नो एंट्री में एंट्री' में एंट्री ले सकती हैं। यही नहीं चर्चा है कि सलमान की एली अबराम भी इस फिल्म का हिस्सा बन सकती हैं। हालांकि सनी के पति डेनियल वेबर इस बारे में कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं।
अनीज बाज्मी ने बताया कि वे इस फिल्म में पुराने चेहरों के साथ-साथ कुछ फ्रेश चेहरे भी लेना चाहते थे। हालांकि अभी कुछ तय नहीं हुआ है, लेकिन अगले महीने तक सब फाइनल हो जाएगा। उन्होंने बताया कि सलमान खान एक के बाद एक कई फिल्मों को लेकर व्यस्त हैं, इसलिए ये फिल्म साल 2015 तक टाल दी गई है।
गौरतलब है कि इस फिल्म में सलमान खान, फरदीन खान, अनिल कपूर, बिपाशा बसु, लारा दत्ता, ईशा देओल, सेलिना जेटली होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।