Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: पेरेंट्स भेजते थे डांस क्लास, सनी लियोनी चली जाती थीं ये सीखने!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Thu, 29 Dec 2016 07:59 PM (IST)

    कई सालों तक वह डांस से भागती रही थीं, लेकिन उन्हें अब ख़ुशी होती है कि बॉलीवुड में उनकी डांसिंग की काफी तारीफ़ मिलती है।

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सनी लियॉनी इन दिनों फिर चर्चा में हैं। इसकी वजह यह है कि वो शाह रुख़ ख़ान के साथ उनकी फ़िल्म 'रईस' में 'लैला-ओ-लैला' गाने पर जमकर डांस कर रही हैं, लेकिन उनके फैन्स को यह जानकर हैरानी होगी कि सनी जो कि बॉलीवुड में सबसे सेक्सी और हॉट गर्ल के रूप में मानी जाती हैं, बचपन में उन्हें डांस करना पसंद ही नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह राज़ सनी ने खुद खोला है। उन्होंने बताया कि वह हमेशा टॉम ब्वॉय जैसी रही हैं और उन्हें हमेशा से हॉकी खेलना पसन्द था। वह स्ट्रीट हॉकी खेलती थीं और उनके पेरेंट्स चाहते थे कि वह डांस सीखें। वह सनी को डांस क्लासेज में भी भेजते थे। लेकिन सनी को कभी भी डांस क्लास में मन नहीं लगता था। तो वह बिना माता -पिता को बताये, डांस क्लास बंक करके कराटे सीखने चली जाया करती थीं। कई सालों तक वह डांस से भागती रही थीं, लेकिन उन्हें अब ख़ुशी होती है कि बॉलीवुड में उनकी डांसिंग की काफी तारीफ़ मिलती है।

    इसे भी पढ़ें- अकेले इस एक्ट्रेस की फ़िल्मों ने कमा लिए 8000 करोड़ रुपए

    सनी कहती हैं कि अगर उन्होंने बचपन में अपने डांसिंग स्किल्स पर काम किया होता तो आज उनके काम में और बारीक़ी नज़र आती। सनी इन दिनों अपनी फ़िल्म तेरा इंतज़ार के प्रोडक्शन और अपनी एप के काम में व्यस्त हैं।