Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रईस' की 'लैला' सनी लियोनी नहीं जानती, क्या होता है आइटम नंबर?

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Mon, 19 Dec 2016 01:28 PM (IST)

    सनी का कहनी है कि वो सारे गानों का लुत्फ़ उठाती थीं। शाह रुख़ ख़ान की फ़िल्म का हिस्सा बनने को वो अपना सपना सच होना मानती हैं।

    मुंबई। सनी लियोनी ने बॉलीवुड में वो मुक़ाम हासिल कर लिया है, कि जब शाह रूख़ ख़ान की फ़िल्म भी उनके बिना पूरी नहीं होती। किंग ख़ान की फ़िल्म रईस के गाने 'लैला मैं लैला' में सनी थिरकते हुए नज़र आने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम तौर पर इस तरह के गानों को आइटम नंबर कहा जाता है, लेकिन सनी लियोनी को आइटम नंबर का मतलब समझ में नहीं आता। सनी ने कहती हैं- ''मुझे लगता है कि ऐसे गाने फ़िल्म की कहानी को आगे बढ़ाने में ख़ास रोल निभाते हैं। मुझे समझ में नहीं आता कि आइटम नंबर शब्द का मतलब क्या होता है। शुरू से कुछ बॉलीवुड फिल्मों के गीत बहुत शानदार रहे हैं। सनी ने आगे कहा कि वो गानों को बुरे या बेतुके गानों के तौर पर नहीं देखतीं। जब वह बड़ी हो रही थीं तो उस समय आइटम सांग्स के बारे में नहीं जानती थीं।

    Trailer: मिलिए, जॉली एलएलबी 2 से... खेल ताश का हो या क़ानून का, सब में हैं ये माहिर

    सनी का कहती हैं कि वो सारे गानों का लुत्फ़ उठाती थीं। शाह रुख़ ख़ान की फ़िल्म का हिस्सा बनने को वो अपना सपना सच होना मानती हैं। रईस को राहुल ढोलकिया ने डायरेक्ट किया है और फ़िल्म अस्सी के दशक में सेट एक शराब तस्कर की कहानी है।

    करीना-सैफ़ अली ख़ान के घर आने वाला नन्हा मेहमान है बेबी ब्वॉय?

    फ़िल्म में माहिरा ख़ान फ़ीमेल लीड रोल निभा रही हैं, जबकि नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी पुलिस अफ़सर के किरदार में है।