Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्दे पर आग लगाएगी सनी लियोन-इमरान हाशमी की जोड़ी

    By Edited By:
    Updated: Tue, 21 May 2013 01:35 PM (IST)

    चढ़ते सूरज को हर कोई प्रणाम करता है। खासकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में यह दस्तूर बेहद पुराना और नतीजे देने वाला माना जाता है। सनी लियोन को भट्ट कैंप ने 'जिस्म 2' में लॉन्च क्या किया, कई फिल्मकार उनके पीछे पड़ चुके हैं। एकता कपूर ने तो उन्हें अपनी फिल्म 'रागिनी एम्

    Hero Image

    नई दिल्ली। चढ़ते सूरज को हर कोई सलाम करता है। खासकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में यह दस्तूर बेहद पुराना और नतीजे देने वाला माना जाता है। सनी लियोन को भट्ट कैंप ने 'जिस्म 2' में लॉन्च क्या किया, कई फिल्मकार उनके पीछे पड़ चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकता कपूर ने तो उन्हें अपनी फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' में कास्ट किया ही, अपने बैनर की दूसरी फिल्मों की प्रमोशन की खातिर वे उन्हें सिद्धिविनायक मंदिर भी ले गई। बात यहीं पर नहीं थमी। अनीस बज्मी ने उन्हें 'वेलकम' की सीक्वल के लिए भी साइन किया है। कहा जा रहा है कि सनी को मल्लिका सहरावत की जगह लिया गया है।

    सनी के लिए खुशखबरी का तांता यहीं खत्म नहीं हो रहा। इंडस्ट्री के बड़े सितारे भी धीरे-धीरे उनके साथ काम करने को राजी हो रहे हैं। इस कड़ी में पहला नाम इमरान हाशमी का है। एक अर्से बाद भट्ट कैंप की फिल्मों में वापसी कर रहे इमरान हाशमी ने भी उनके साथ काम करना स्वीकार कर लिया है। बकौल इमरान, फिल्म 'राज 2' के बाद मुझे यह स्क्रिप्ट अच्छी लगी है। इंशाअल्लाह उस पर जल्दी काम शुरू होगा। सवाल जहां तक सनी लियोन का है, तो अगर किसी निर्देशक को लगता है कि फिल्म में उनकी जरूरत है। वे मेरे और किरदार के साथ न्याय कर सकेंगी, तो मुझे उनके साथ काम करने में कोई आपत्ति नहीं।'

    इमरान वैसे विद्या के साथ अपनी केमिस्ट्री को बहुत परिणाम देने वाला मानते हैं। वे उनके साथ 'द डर्टी पिक्चर' के बाद 'घनचक्कर' में दिखेंगे। इमरान कहते हैं, 'लोगों ने हमारी जोड़ी को 'डर्टी..' में पसंद किया था। जाहिर तौर पर उसकी रिकॉल वैल्यू है। इसलिए हमारी जोड़ी को फिल्मकार भी भुनाना चाहते हैं। इसलिए 'घनचक्कर' के बाद भी कई फिल्मों के लिए हमें एक साथ कास्ट किया जा रहा है।'

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर