देखिए, सनी देओल की 'घायल वन्स अगेन' का एक्शन पैक्ड ट्रेलर
एक्शन हीरो सनी देओल की अपकमिंग फिल्म 'घायल वन्स अगेन' का फस्ट वीडियो लुक रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म की स्टोरी सनी ने लिखी है, वहीं डायरेक्शन की कमान भी उन्होंने अपने हाथों में रखी है। ट्रेलर में सनी अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आ रहे हैं।
मुंबई। एक्शन हीरो सनी देओल की अपकमिंग फिल्म 'घायल वन्स अगेन' का फस्ट वीडियो लुक रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म की स्टोरी सनी ने लिखी है, वहीं डायरेक्शन की कमान भी उन्होंने अपने हाथों में रखी है। ट्रेलर में सनी अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आ रहे हैं।
शेयर बेचने के मामले में शाहरुख से ईडी ने की तीन घंटे तक पूछताछ
बता दें कि 'घायल वन्स अगेन' साल 1990 में रिलीज सनी की फिल्म 'घायल' का सीक्वल है। फिल्म का पोस्टर पहले ही जारी कर दिया है। सनी 'घायल वन्स अगेन' को दिवाली के मौके पर रिलीज करना चाहते थे। लेकिन सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' से टकराव के कारण ऐसा हो नहीं सका। अब ये फिल्म अगले साल 15 जनवरी को रिलीज होगी।
'घायल वन्स अगेन' में सनी के अपोजिट सोहा अली खान नजर आएंगी। सनी कहना है कि उन्होंने एक्शन फिल्में करते हुए अपनी जड़ें खो दीं। 'घायल वन्स अगेन' का ट्रेलर लॉन्च के मौके पर उन्होंने कहा, मैंने अपना करियर 'बेताब' और 'अर्जुन' जैसी फिल्मों से शुरू किया था, क्योंकि मैं इस पर भरोसा करता था। मैंने स्टंट वाली कई फिल्में कीं लेकिन इस बीच मैंने अपनी जड़ें खो दीं।'
डॉक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिल्म में भारतीय ने बनाया रिकॉर्ड
सनी ने कहा, 'आज के समय में एक्शन महत्वपूर्ण है। लोग आज जो एक्शन कर रहे हैं उसे मैं पहले ही कर चुका हूं। एक पंच और दस लोग हवा में उड़ रहे हैं।' 'घायल वन्स अगेन' में सनी अजय मेहरा के किरदार में नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।