Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी देओल ने लिया फैसला, साल में अब करेंगे तीन फिल्में

    By Suchi sinhaEdited By:
    Updated: Sun, 07 Feb 2016 03:57 PM (IST)

    'घायल वन्‍स अगेन' के पहले दिन के कलेक्शन से संतुष्ट सनी ने हर साल करीब दो से तीन फिल्मों में काम करने का फैसला किया है। ये खबर सनी के फैन्स के चेहरे पर खुशी लाने के लिए काफी है, कि उनके एक्शन हीरो अब सालों के गैप नहीं बल्कि

    नई दिल्ली। आखिरकार सनी देओल को अहसास हो ही गया, कि वो बाॅलीवुड की इस रेस में वह काफी पीछे छूट गए हैं, तभी तो उन्होंने एक थियेटर में दर्शकों की मौजूदगी में कहा कि वो हर साल करीब दो से तीन फिल्मों में काम करेंगे। ये खबर सनी के फैन्स के चेहरे पर खुशी लाने के लिए काफी है, कि उनके एक्शन हीरो अब सालों के गैप नहीं बल्कि हर साल फिल्मों नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पापा का लेटर पढ़ अवार्ड फंक्शन में स्टेज पर रो पड़ीं दीपिका पादुकोण

    सनी ने कहा, मैं कोशिश कर रहा हूं कि कई फिल्मों में काम करूं, ताकि हर साल मेरी करीब तीन फिल्में आ सकें। कई सालों में एक फिल्म करने से काफी गैप हो जाता है और अभिनेता अगर दिखाई ना दें, तो जनता उसे भूला देती है। इतना ही नहीं सनी कहते हैं कि, 'घायल वन्स अगेन' को दर्शको का काफी साथ मिला है। पहले दिन के कलेक्शन से मैं संतुष्ट हूं, लेकिन अब मुझे युवाओं को खुद से जोड़ना हैं।'

    फरहान जल्द 'डाॅन 3' पर शुरू करेंगे काम, लीड रोल में नजर आएंगे शाहरुख

    आपको बता दें कि आखिरी बार सनी साल 2014 में फिल्म 'आई लव न्यू ईयर' में कंगना रनोत से साथ नजर आए थे और उससे पहले सिंह साहब द ग्रेट में वो दिखाई दिए थे और अब 'घायल वन्स अगेन'। खैर आखिरकार सनी देर आए पर दुरुस्त आए। अब देखते हैं कि वो अपनी बातों पर कितना खरे उतरते हैं। तो इंतजार कीजिए साल में आने वाली उनकी तीन फिल्मों का, जैसा कि उन्होंने कहा है।