Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'घायल वन्‍स अगेन' का फर्स्‍ट-डे कलेक्‍शन रहा उम्‍मीद से बेहतर

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 06 Feb 2016 02:46 PM (IST)

    सनी देओल की फिल्‍म 'घायल वन्‍स अगेन' को क्रिटिक्‍स ने ठीक-ठाक बताया है। फिल्‍म में सनी देओल अपनी वहीं पुरानी एक्‍शन हीरो वाली इमेज में नजर आ रहे हैं। बॉक्‍स ऑफिस पर भी 'घायल वन्‍स अगेन' का कलेक्‍शन ठीक-ठाक ही रहा है।

    मुंबई। सनी देओल की फिल्म 'घायल वन्स अगेन' को क्रिटिक्स ने ठीक-ठाक बताया है। फिल्म में सनी देओल अपनी वहीं पुरानी एक्शन हीरो वाली इमेज में नजर आ रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर भी 'घायल वन्स अगेन' का कलेक्शन ठीक-ठाक ही रहा है। फिल्म ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 7.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढि़ए सनी देओल की 'घायल वन्स अगेन' का रिव्यू

    'घायल वन्स अगेन' में सनी देओल के अलावा कोई बड़ा चेहरा नहीं है। इस फिल्म का पूरा भार सनी देओल के कंधों पर ही है। ऐसे में पहले दिन 7.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन अच्छा ही माना जाएगा। शनिवार और रविवार को फिल्म का कलेक्शन और बढ़ने की उम्मीद है।

    फ्लैट में मृत पड़ी मिली मशहूर संगीतकार जॉनसन की सिंगर बेटी!

    ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'घायल वन्स अगेन' के पहले दिन के कलेक्शन के आकंडे अपने ट्विटर हेंडल पर साझा किए। उन्होंने बताया...

    हालांकि शायद ही किसी को उम्मीद होगी कि 1990 में रिलीज हुई 'घायल' का सीक्वल भी बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की भीड़ जुटा पाएगा। लेकिन सनी देओल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनके मुक्के में अभी भी वो दम बाकी है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं।

    कट्रीना कैफ ने पूछा, किसने कहा मेरा ब्रेकअप हुआ?