मुंबई को दिखाने के लिए न्यू जीलैंड से इन्हें ले आए सनी देओल
सनी देओल की फिल्म 'घायल वन्स अगेन' को फिलहाल मुंबई में शूट किया जा रहा है। सनी फिल्म में इस शहर को अलग तरह से दिखाना चाहते हैं। खबर है कि इसके लिए उन ...और पढ़ें

मुंबई। सनी देओल की फिल्म 'घायल वन्स अगेन' को फिलहाल मुंबई में शूट किया जा रहा है। सनी फिल्म में इस शहर को अलग तरह से दिखाना चाहते हैं। खबर है कि इसके लिए उन्होंने न्यू जीलैंड के एक एरियल कैमरापर्सन को साइन किया है।
सोनाक्षी ने ऐसी जगह बनवाया टैटू, देख कर रह जाएंगे दंग
ब्लेयर मोंक अपनी एरियल फोटोग्राफी के लिए जाने जाते हैं। सनी उनसे मिलने के लिए न्यू जीलैंड भी गए थे।
एक सूत्र ने बताया, 'ब्लेयर 10 लोगों की टीम के साथ मुंबई पहुंच गए हैं और वो सनी के साथ कुछ दिन शहर में शूटिंग करेंगे। इन सीन्स में मुंबई को इस तरह दिखाया जाएगा, जिस तरह पहले कभी नहीं दिखाया गया।'
सनी ने शूटिंग शुरू करने से पहले रक्षा मंत्रालय से इसकी इजाजत भी ले ली है। सनी ने कहा, 'ये फिल्म खास है और हम इस सपनों के शहर को अलग तरह से दिखाना चाहते थे। ब्लेयर मोंक एरियल शोट्स में माहिर हैं और 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। हमारी खुशकिस्मती है कि हमें उनके साथ घायल वन्स अगेन में काम करने का मौका मिल रहा है और हमें यकीन है कि मुंबई को बेहद अलग तरह से पेश किया जाएगा।'
फिल्म के ट्रेलर को 19 अक्टूबर को सनी देओल के बर्थडे पर रिलीज किया जा सकता है।
जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा ने फिर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की टॉपलेस फोटो

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।