'मोहल्ला अस्सी' की रिलीज पर खुलकर बोले सनी देओल, लीक हो चुकी है फिल्म
सनी देओल जल्द ही अपनी नई फिल्म 'घायल वन्स अगेन' से बड़े पर्दे पर गदर मचाने आ रहे हैं। एक इवेंट में उन्होंने अपनी विवादित फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' के बारे में भी खुलकर बात की, जो रिलीज से पहले ही लीक हो चुकी है।
मुंबई। वैसे तो सनी देओल की चर्चित फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' रिलीज से पहले ही ऑनलाइन लीक हो चुकी है, मगर उन्हें उम्मीद है कि यह प्रदर्शित होगी। उनकी यह फिल्म काशीनाथ सिंह के मशहूर उपन्यास 'काशी का अस्सी' पर आधारित है और धार्मिक शहर समझे जाने वाले वाराणसी के व्यावसायिकरण और विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए नकली गुरूओं पर एक व्यंग है।
प्रियंका ने इस हीरो को पहले मारी लात, फिर फूट-फूट कर रो पड़ीं
पिछले साल जून में कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की वजह से कोर्ट ने 'माेहल्ला अस्सी' की रिलीज पर रोक लगा दी। मगर अगस्त में यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई। इसमें सभी किरदारों द्वारा अपशब्द बोले जाने को लेकर काफी विवाद हुआ। यहां तक कि इसमें भगवान शिव को भी गाली देते हुए दिखाया गया है। हालांकि लीक होने की वजह से इस फिल्म की रिलीज पर संशय पैदा हो गया है।
वहीं इस बारे में सनी देओल ने कहा, 'यह मेरे हाथों में नहीं है। मैं कुछ कह नहीं सकता। यह दुख की बात है। यह एक अच्छी फिल्म है। जिसने भी इसे देखी, तारीफ की।' इसके साथ ही सनी देओल ने यह भी कहा कि जैसे ही उनकी नई फिल्म 'घायल वन्स अगेन' रिलीज हो जाती है और कामयाब हो जाती है तो सौ प्रतिशत 'मोहल्ला अस्सी' प्रदर्शित होगी। हालांकि उन्होंने नहीं बताया कि वो किस तरह दर्शकों के बीच यह फिल्म लाएंगे।
49 के हुए इरफान खान, अभिनय के दम पर जीता पूरी दुनिया का दिल
दरअसल, इस फिल्म में बहुत ही गाली-गलौच है, जिस पर पहले ही कई लोग नाराजगी जता चुके हैं। इस बारे में सनी देओल ने कहा कि यह फिल्म एक नॉवेल पर आधारित है। इसमें कमर्शियल वजह से गाला-गलौच भरा नहीं गया है। यह इसलिए है क्योंकि स्क्रिप्ट का हिस्सा है। अगर सेंसर बोर्ड को कुछ चीजों पर आपत्ति है तो इसे बिल्कुल हटाया जा सकता है। आपको बता दें कि चंद्र प्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' में सनी देओल के अलावा रवि किशन, साक्षी तंवर जैसे कई दमदार कलाकार हैं।
.
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।