Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    49 के हुए इरफान खान, अभिनय के दम पर जीता पूरी दुनिया का दिल

    By Test2 test2Edited By:
    Updated: Thu, 07 Jan 2016 04:28 PM (IST)

    बॉलीवुड से हॉलीवुड तक धूम मचाने वाले अभिनेता इरफान खान आज 49 साल के हो गए हैं। ऑलराउंडर अभिनेता इरफान खान ने अपनी अभिनय प्रतिभा के बल पर हर वर्ग के दर्शकों प्रभावित किया है।

    नई दिल्ली। बॉलीवुड से हॉलीवुड तक धूम मचाने वाले अभिनेता इरफान खान आज 49 साल के हो गए हैं। ऑलराउंडर अभिनेता इरफान खान ने अपनी अभिनय प्रतिभा के बल पर हर वर्ग के दर्शकों प्रभावित किया है। शायद इसी लिए इरफान को अब पद्मश्री पुरस्कार समेत कई अवार्ड मिल चुके हैं। ऐसे में आइए जानें इस खास दिन अभिनेता इरफान से जुड़ी ये खास बातें-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्थडे पर ब्वाॅयफ्रेंड के साथ बिपाशा, केक और ढ़ेर सारी मस्ती

    इन किरदारों में दिखें
    अभिनेता इरफान ने अब तक बॉलीवुड में फिल्मों में विलेन, सहायक अभिनेता, पैरेलल हीरो के रोल प्ले किए हैं। अभी हाल ही में बीते साल उनकी फिल्म जज्बा रिलीज हुई। इस फिल्म में इनके साथ अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने काम किया है।

    कट्रीना को ऐसे प्यार पर है ऐतबार, फिल्म 'फितूर' के पीछे छिपा है मकसद

    कॉमेडी भूमिकाएं निभाई
    अभिनेता इरफान की फिल्म लाइफ ऑफ पाई और पान सिंह तोमर उनकी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है। वहीं नेमसेक और ए माइटी हार्ट जैसी फिल्मों में उनका रोल गंभरी है तो साढ़े सात फेरे और सनडे जैसी फिल्मों में उनका कॉमेडी भरा रोल है।

    धारावाहिकों में भी किया काम
    इरफान को बचपन से ही अभिनय का शौक रहा है। उन्हें सिर्फ फिल्मों में नहीं बल्कि सीरियल्स में भी काम किया है। चाणक्य, चंद्रकांता, स्टार बेस्ट सेलर्स जैसे धारावाहिकों में इरफान ने बेहरत अभिनय किया। यहीं से फिल्मों के रास्ते बन गए।

    पत्नी और दो बेटे के साथ खुशहाल जिंदगी
    अभिनेता इरफान खान पत्नी सुतपा सिकंदर के साथ एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। आज उन्हें दो बेटे बाबिल और अयान हैं। खुद इरफान का कहना है कि उन्हें कई ऐसे किरदार किए जो उन्हें पी गए। जिनका उन पर हक हो चला।

    इरफान को मिले कई अवाॅर्ड्स
    अभिनेता इरफान खान ने एक नेशनल और तीन फिल्मफेयर अवार्ड जीते हैं। इसके अलावा उन्हें 2011 को पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजा गया है। इरफान ने फिल्म लंचबॉक्स, गुंडे, हैदर, पीकू और जुरासिक वर्ल्ड में भी बेहतर अभिनय किया है।