Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैड इन इंडिया' से वापसी करेंगे सुनील, कपिल से नहीं करेंगे मुकाबला

    By Edited By:
    Updated: Tue, 21 Jan 2014 09:17 AM (IST)

    कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में गुत्थी बनकर लोगों को हंसाने वाले सुनील ग्रोवर अब 'मैड इन इंडिया' नाम के शो से टीवी पर वापसी कर रहे हैं। इतने दिनों तक सुनील का नया कॉमेडी शो एक रहस्य बना हुआ था, लेकिन अब उन्होंने खुद इस पर से पर्दा हटा दिया और कहा कि कपिल के साथ उनका कोई मुकाबला नहीं है।

    मुंबई। कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में गुत्थी बनकर लोगों को हंसाने वाले सुनील ग्रोवर अब 'मैड इन इंडिया' नाम के शो से टीवी पर वापसी कर रहे हैं। इतने दिनों तक सुनील का नया कॉमेडी शो एक रहस्य बना हुआ था, लेकिन अब उन्होंने खुद इस पर से पर्दा हटा दिया और कहा कि कपिल के साथ उनका कोई मुकाबला नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : कुछ इस तरह से कपिल ने गुत्थी को किया विश

    सुनील ने बताया कि इस शो का पहला मकसद है लोगों को खूब हंसाना। इसलिए हमने इसका नाम मैड इन इंडिया रखा है। उन्होंने बताया कि आजकल लोगों की इस तरह के शोज में रुचि बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि वे अपने किरदार का खूब मजा ले रहे हैं। कपिल शर्मा के साथ मुकाबले की बात पर सुनील ने कहा, 'कपिल के साथ वे कोई मुकाबला या तुलना नहीं करना चाहते हैं। हम कोई रेस नहीं लड़ रहे हैं। उनका शो अपने समय पर अपने चैनल पर आएगा और मेरा स्टार प्लस पर। दोनों शो की अपनी पहचान है।'

    उन्होंने बताया कि मनीष पॉल इस शो को होस्ट करेंगे। यहां पर कई बड़ी हस्तियां आएंगी और उनका इंटरव्यू लिया जाएगा। सुनील उनके साथ हंसी के गुल खिलाएंगे। इस शो में सुनील चुटकी के किरदार में नजर आएंगे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर