Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए क्यों 'सुल्तान' के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर जल्द शूटिंग खत्म करने में जुटे

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 04 Apr 2016 05:56 PM (IST)

    सलमान खान-अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग अब रुकने नहीं वाली, क्योंकि निर्माता यही चाहते हैं।

    नई दिल्ली। सलमान खान-अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग अब रुकने नहीं वाली, क्योंकि निर्माता यही चाहते हैं। खबर है कि मई में ही शूटिंग खत्म हो जाएगी। फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर अली अब्बास जफ़र एक बार में ही फिल्म की शूटिंग पूरी करना चाहते हैं, ताकि फिल्म को इसी ईद पर रिलीज किया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुसाइड मामले में प्रियंका चोपड़ा की मां ने पूर्व मैनेजर को जमकर लताड़ा

    कहा जा रहा है कि शाहरुख खना की फिल्म 'रईस' से होने वाली टक्कर के मद्देनजर ऐसा किया जा रहा है, ताकि एक्टर्स को प्रचार के लिए ज्यादा से ज्यादा वक्त मिल सके। एक सूत्र ने बताया, 'सलमान ने किसी और को डेट्स नहीं दिए हैं, क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग के लिए पूरे वक्त उन्हें सेट पर रहना होगा। अभी भी सलमान को कुछ महत्वपूर्ण एक्शन सीन शूट करने हैं। फिलहाल फिल्म के दो गाने के साथ ही करीब 70% शूटिंग की जा चुकी है, लेकिन अभी भी मैच वाले सीन बाकी हैं।'

    'बागी' के नए सॉन्ग का टीजर रिलीज, बारिश में डांस करती दिखीं श्रद्धा

    इन दिनों सुल्तान’ की शूटिंग मुंबई के फिल्मसिटी स्टूडियो में चल रही है, जहां फिल्म के लिए भव्य सेट लगाकर पंजाब का माहौल तैयार किया गया है और साथ ही बड़े-बड़े अखाड़े भी बनाए गए हैं। इससे पहले फिल्म की शूटिंग पंजाब में होनी थी, लेकिन उसे रद्द कर दिया गया था। अब शायद एक गाने की शूटिंग के लिए फिल्म की टीम दोबारा पंजाब जाएगी। हाल ही में जब सलमान मुंबई के सेट पर शूट कर रहे थे तो किसी ने उस वक्त का फोटो लीक कर दिया। सुपरस्टार इससे खासे नाराज हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner