VIDEO: 'बागी' के नए सॉन्ग का टीजर रिलीज, बारिश में डांस करती दिखीं श्रद्धा
टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर इन दिनों फिल्म 'बागी' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। सोमवार को इस फिल्म के नए सॉन्ग 'चम चम' का टीजर रिलीज किया गया।
नई दिल्ली। टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर इन दिनों फिल्म 'बागी' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। यह फिल्म एक एक्शन-रोमांस ड्रामा है। सोमवार को इस फिल्म के नए सॉन्ग 'चम चम' का टीजर रिलीज किया गया। श्रद्धा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'लीजिए 'चम चम' सॉन्ग का टीजर।'
Here it is!!! #ChamCham teaser https://t.co/KnO6DcKeQn @sabbir24x7 @iTIGERSHROFF ❤️
— Shraddha Kapoor (@ShraddhaKapoor) April 4, 2016
टीजर में श्रद्धा बारिश में डांस करती दिख रही हैं। कैरेक्टर भी बबली गर्ल सा लग रहा है। वैसे श्रद्धा भी इस फिल्म में टाइगर की तरह खतरनाक स्टंट्स करती नजर आएंगी। इससे पहले 'बागी' के कई पोस्टर्स के साथ ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है और इस पर लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला है।
सुसाइड मामले में प्रियंका चोपड़ा की मां ने पूर्व मैनेजर को जमकर लताड़ा
फिल्मी गलियारों में भी 'बागी' को लेकर खासी चर्चा है और कारण यह भी है कि इस फिल्म में एक कमांडो ट्रेनर भी एक्टिंग करते दिखेंगे। आज से पहले उन्होंने पर्दे के पीछे रहते हुए ही एक्टर्स को ट्रेनिंग दी है। यह पहली मर्तबा है, जब वो भी एक्टिंग करते दिखेंगे। जहां तक सवाल टाइगर और श्रद्धा का है तो दोनों ही सितारों ने इस फिल्म के लिए जमकर मेहनत की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।