VIDEO: लो आ गया 'सुल्तान' का पहला सॉन्ग भी 'बेबी को बेस पसंद है'
ट्रेलर के बाद सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' का पहला सॉन्ग भी आ गया, जिसके बोल भी काफी मजेदार हैं 'बेबी को बेस पसंद है'।
मुंबई (जेएनएन)। 'सुल्तान' के ट्रेलर के बाद अब इसका पहला सॉन्ग 'बेबी को बेस पसंद है' भी रिलीज हो गया है। इसमें सलमान खान और अनुष्का शर्मा देसी स्टाइल में टशन दिखाते और ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। सलमान ने अपने फैंस के लिए इस सॉन्ग का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'देखो सुल्तान का पहला सॉन्ग'।
'सुल्तान' में सलमान और अनुष्का दोनों ही पहलवान के किरदार में कुश्ती करते नजर आने वाले हैं। इसके लिए दोनों ने अपने फिजिक पर भी कड़ी मेहनत की है। दोनों के बीच एक टशन वाली लव स्टोरी भी है। दोनों का हरियाणवी अंदाज भी दर्शकों को लुभा सकता है।Dekho sultan ka pehla song . #BabyKoBassPasandHai https://t.co/n3s7jxMJje
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 31, 2016
'सुल्तान' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर व प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं और यह फिल्म ईद के मौके पर आठ जुलाई को रिलीज होने वाली है। हाल ही में रिलीज हुआ ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आया है और उम्मीद करते हैं कि 'सुल्तान' का पहला सॉन्ग भी जल्द ही दर्शकों की जुबां पर चढ़ जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।