Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति रघु से तलाक ले रहीं सुगंधा बोलीं, हमारा रिश्ता खत्म नहीं हो रहा...

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 11 Jan 2016 12:15 PM (IST)

    एक्‍ट्रेस सुगंधा गर्ग रोडीज फेम अपने पति रघु राम से तलाक ले रही हैं। वह कहती हैं कि उनका रिश्‍ता अलग ही फेज में चल रहा है और अब वह रघु को अपने पुराने दोस्‍त के तौर पर देखती हैं।

    मुंबई। सालों के रिश्ते को एक झटके में तोड़ा नहीं जाता। हम जिसके साथ सालों से रह रहे हैं, उससे सारे रिश्ते खत्म करना बेहद मुश्किल होता है। ऐसा ही कुछ कहना है एक्ट्रेस सुगंधा गर्ग का जो रोडीज फेम अपने पति रघु राम से तलाक ले रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO : श्रीदेवी और अनुराग कश्यप की बेटियों ने बर्थडे पर मचाया खूब धमाल

    फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से बॉलीवुड में डेब्यू करनेवालीं सुगंधा कहती हैं कि अभी भी हम दोनों एक-दूसरे के लिए सपोर्ट सिस्टम का काम करते हैं। उन्होंने बताया, 'मैं और रघु एक-दूसरे के लिए सपोर्ट सिस्टम का काम करते हैं। हम दूर होकर भी साथ हैं। जहां तक सवाल हमारे रिश्ते का है तो वो एक अलग ही फेज में चल रहा है। रघु को मैं अपने पुराने दोस्त के तौर पर देखती हूं।'

    'दिलवाले' की कमाई को लेकर भिड़े शाहरुख खान और रोहित शेट्टी

    सुगंधा ने बताया, 'यह तो समय ही बताएगा कि दोस्त बने रहना कितना मुश्किल हो सकता है। मगर हां वो एक शख्स है जिसे मैं लंबे समय से जानती हूं। विगत 14 सालों से मैं उसे जानती हूं। मैं जानती हूं कि कोई भी नहीं बदला है।'

    सुगंधा ने कहा, 'कोई आपके जीवन से अलग होता है तो आप एकाएक सारी बातें उससे खत्म नहीं कर सकते हैं। हमारा रिश्ता खत्म नहीं हो रहा है। यह बदल रहा है। यह एक और पड़ाव पर जाएगा।'

    कोंकणा की फिल्म में नहीं काम करना चाहते थे रणवीर, ले चुके हैं तलाक

    जल्द ही सुगंधा नई फिल्म 'जुगनी' में नजर आएंगी। इसमें उन्होंने एक म्यूजिक कंपोजर की भूमिका निभाई है। सुगंधा ने बताया, 'रोडीज होस्ट रणविजय ने यह फिल्म करने के लिए उनको प्रेरित किया था।'

    comedy show banner
    comedy show banner