Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO : श्रीदेवी और अनुराग कश्‍यप की बेटियों ने बर्थडे पर मचाया खूब धमाल

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 11 Jan 2016 01:27 PM (IST)

    इन दिनों सोशल मीडिया पर स्‍टार किड्स खूब छाए हुए हैं। इनमें श्रीदेवी की बेटी खुशी भी शामिल हैं, जो अनुराग कश्‍यप की बेटी आलिया की बेस्‍ट फ्रेंड हैं।

    मुंबई। इन दिनों सोशल मीडिया पर स्टार किड्स खूब छाए हुए हैं। इनमें श्रीदेवी की बेटी खुशी भी शामिल हैं, जो अनुराग कश्यप की बेटी आलिया की बेस्ट फ्रेंड हैं। हाल ही में उनका बर्थडे था और ऐसे में खुशी ने बहुत ही मजेदार तरीके से उन्हें विश किया। दरअसल, खुशी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दोनों खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के साथ खुशी ने लिखा, 'I love you Aali happy birthday to my favourite little gal, love you more than anything bae.'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    I love you Aali❤️ happy birthday to my favourite little gal, love you more than anything bae❤️ @aaliyahk9

    A video posted by Khushi Kapoor☽ (@khushikapoorr) on

    आपको बता दें कि श्रीदेवी की दो बेटियां खुशी और जाह्नवी हैं। इनमें खुशी के जल्द बॉलीवुड में कदम रखने की भी खूब जोर-शोर से चर्चा है। खुशी की कई ऐसी तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं, जिसे देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वो खुद को बॉलीवुड के लिए तैयार कर रही हैं। वैसे आलिया के साथ खुशी पहले भी मस्ती करती नजर आ चुकी हैं। आखिरकार दोनों बेस्ट फ्रेंड जो हैं।

    'दिलवाले' की कमाई को लेकर भिड़े शाहरुख खान और रोहित शेट्टी

    अक्षय कुमार ने दिखाया असिन का वेडिंग कार्ड, सबसे पहले भेजा उन्हें