'दिलवाले' में कूल कार स्टंट्स करेंगे शाहरुख खान
सुपरस्टार शाहरुख खान ने बताया है कि वो अपनी अगली फिल्म 'दिलवाले' में काफी कूल कार स्टंट्स करते नजर आएंगे। उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। साथ ही शाहरुख ने स्टंट्स सीन्स को अच्छी तरह से शूट करने के लिए टीम का शुक्रिया अदा किया। शाहरुख ने ट्वीट किया, 'काफी
मुंबई। सुपरस्टार शाहरुख खान ने बताया है कि वो अपनी अगली फिल्म 'दिलवाले' में काफी कूल कार स्टंट्स करते नजर आएंगे। उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।
100 करोड़ क्लब में आई सलमान की आठवीं फिल्म बनी 'बजरंगी भाईजान'
साथ ही शाहरुख ने स्टंट्स सीन्स को अच्छी तरह से शूट करने के लिए टीम का शुक्रिया अदा किया। शाहरुख ने ट्वीट किया, 'काफी कूल कार स्टंट्स कर रहा हूं और टीम को शुक्रिया कहना होगा जो शॉट्स लेने के लिए इतने जोखिम उठाते हैं। काफी गजब के हैं। दिलवाले।'
इससे पहले वरुण धवन ने भी ट्विटर पर फोटो शेयर की थी जिसमें वो सेट पर कार स्टंट्स करते दिख रहे थे।
निर्देशक रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों में जबरदस्त स्टंट्स डालने के लिए जाने जाते हैं। 'दिलवाले' में भी दर्शकों को स्टंट्स का तड़का देखने को मिलेगा। फिलहाल फिल्म की शूटिंग बुल्गेरिया में चल रही है।
इस फिल्म में लंबे समय के बाद शाहरुख और काजोल की एवरग्रीन जोड़ी देखने को मिलेगी। इससे पहले दोनों 2010 में आई फिल्म 'माई नेम इज खान' में साथ नजर आए थे।
2013 में आई 'चेन्नई एक्सप्रेस' के बाद शाहरुख और रोहित दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में वरुण के ऑपोजिट कृति सैनन नजर आएंगी।
इनके अलावा फिल्म में विनोद खन्ना, बोमन ईरानी, कबीर बेदी, संजय मिश्रा और वरुण शर्मा जैसे एक्टर भी काम कर रहे हैं। फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।