Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस के घर के पूल से मिली युवक की लाश

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 20 Jul 2015 01:00 PM (IST)

    हॉलीवुड एक्ट्रेस डैमी मूरे के बेवर्ली हिल्स वाले घर के स्विमिंग पूल में एक आदमी की लाश मिली है। खबर के मुताबिक ये युवक 21 साल का है। एक वेबसाइट को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने रविवार को मूरे के पूल में से लाश बरामद की, जिसकी

    लॉस एंजिल्स। हॉलीवुड एक्ट्रेस डैमी मूरे के बेवर्ली हिल्स वाले घर के स्विमिंग पूल में एक आदमी की लाश मिली है। खबर के मुताबिक ये युवक 21 साल का है।

    जस्टिन बीबर ने न्यूड फोटो पोस्ट करने के लिए मांगी माफी

    एक वेबसाइट को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने रविवार को मूरे के पूल में से लाश बरामद की, जिसकी मौत डूबने से हुई बताई जा रही है।

    खबर है कि मूरे के केयरटेकर ने घर में एक पार्टी रखी थी और मृतक को पार्टी में बुलाया था। उस वक्त 52 वर्षीय मूरे शहर से बाहर थी।

    बताया जा रहा है कि केयरटेकर और बाकी लोग कुछ देर से लिए बाहर चले गए थे लेकिन मृतक घर में ही था। जब वो वापस लौटे तो देखा कि मृतक पूल के तले में पड़ा हुआ है।

    सूत्रों ने बताया कि मृतक को तैरना नहीं आता था और हो सकता है कि पैर फिसल जाने की वजह से वो पूल में गिरकर डूब गया हो।

    हादसे के वक्त मूरे और उनके बच्चों में से कोई भी घर में मौजूद नहीं था। लेकिन पड़ोसियों का कहना है कि एक्ट्रेस के बच्चे कई हफ्तों से घर में ही रह रहे हैं और आए दिन पार्टी करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मूरे के प्रवक्ता ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है।

    मैडोना ने गोद लिए बच्चों के साथ पोस्ट की ऐसी फोटो कि मचा बवाल