मैडोना ने गोद लिए बच्चों के साथ पोस्ट की ऐसी फोटो कि मचा बवाल
पॉप स्टार मैडोना ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी फोटो पोस्ट की है, जिसकी वजह से उनकी आलोचना होनी शुरू हो गई है। इस फोटो में वो फर्श पर लेटी नजर आ रही हैं और अपने गोद लिए दो अश्वेत बच्चों डेविड रिची और मर्सी जेम्स से पैर की मालिश करा
नई दिल्ली। पॉप स्टार मैडोना ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी फोटो पोस्ट की है, जिसकी वजह से उनकी आलोचना होनी शुरू हो गई है। इस फोटो में वो फर्श पर लेटी नजर आ रही हैं और अपने गोद लिए दो अश्वेत बच्चों डेविड रिची और मर्सी जेम्स से पैर की मालिश करा रही हैं।
इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा है, 'मां का प्यार...डेविड और मर्सी सबसे अच्छा पैर की मालिश करते हैं।' हालांकि टि्वटर यूजर्स ने इस फोटो के लिए उनकी आलोचना की है। कुछ लोगों ने उन बच्चों के अश्वेत होने की वजह से उनके साथ गुलामों जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
'बाहुबली' ने 5 दिनों में कमाए 215 करोड़ रुपए!
एक शख्स ने पोस्ट में लिखा है, 'मैडोना ने अफ्रीका से कुछ गुलामों को गोद लिया है।' वहीं एक दूसरे शख्स ने पोस्ट किया है, 'विश्वास नहीं होता अभी भी मैडोना के पास पैर की मालिश करने के लिए गुलाम हैं।' खैर, इस पूरे वाकये को लेकर मैडोना ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।