Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बजरंगी भाईजान' के लिए बड़ी मुसीबत बना 'बाहुबली'

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 15 Jul 2015 06:07 PM (IST)

    सलमान खान की इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को लेकर वितरक 'इरोज' ने सपने में भी यह कल्पना नहीं की ‍होगी कि उन्हें सुपरस्टार की फिल्म को जगह दिलवाने में पसीने आ जाएंगे। एस राजमौली की इस हफ्ते रिलीज हुई 'बाहुबली' की वजह से 'बजरंगी भाईजान' के

    मुंबई। सलमान खान की इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को लेकर वितरक 'इरोज' ने सपने में भी यह कल्पना नहीं की होगी कि उन्हें सुपरस्टार की फिल्म को जगह दिलवाने में पसीने आ जाएंगे। एस राजमौली की इस हफ्ते रिलीज हुई 'बाहुबली' की वजह से 'बजरंगी भाईजान' के निर्माता तनाव में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिणीति चोपड़ा बन सकती हैं धौनी की पत्नी साक्षी

    राजमौली की यह फिल्म जबरदस्त सफल साबित हुई है। जब मध्य भारत में ही पांच दिनों से सारे शो हाउसफुल चल रहे हैं तो दक्षिण भारत में इसके क्रेज की कल्पना की जा सकती है। इंदौर जैसे शहर में हाल यह है कि तेलुगु वर्जन के टिकट भी नहीं मिल पा रहे हैं।

    क्या अजय देवगन की इस फिल्म के लिए नहीं मिल पा रहीं हीरोइनें?

    भारतीय सिनेमा में इतिहास रचने की राह पर निकली इस फिल्म को दक्षिण भारत के सिनेमाघरों ने पूरा समर्थन देने का मन बनाया है। अब यह सिनेमाघर सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को जगह देने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। कहा जा रहा है कि वो फिल्म 'बाहुबली' को ही स्क्रीन पर रखना चाहते हैं।

    इंतजार खत्म, 'बाजीराव मस्तानी' में रणवीर, दीपिका, प्रियंका के लुक जारी

    ऐसे हालात की कल्पना 'इरोज' को नहीं थी तो उनकी तैयारियां भी नाकाफी हैं। अब तो डर यह है कि देश के बाकि हिस्सों में भी कुछ सिनेमाघर हाथ से नहीं निकल जाएं। कम स्क्रीन पर अगर सलमान खान की यह फिल्म रिलीज होती है तो सीधा असर पहले दिन की कमाई के आंकड़े पर पड़ेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner