Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाहुबली' की तरह श्रीदेवी की 'पुली' की भी भव्य रिलीज की तैयारी

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 02 Sep 2015 12:14 PM (IST)

    साउथ की फिल्‍में अब देश भर में पसंद की जाने लगी हैं। इसलिए साउथ फिल्‍मों के निर्माता-निर्देशक भी काफी सतर्क हो गए हैं। इन दिनों श्रीदेवी की फिल्‍म 'पुली' की जोर-शोर से चर्चा है। इसके निर्माता चाहते हैं कि 'बाहुबली' की तरह उनकी यह फिल्‍म भी बॉक्‍स ऑफिस पर सिंगल

    मुंबई। साउथ की फिल्में अब देश भर में पसंद की जाने लगी हैं। इसलिए साउथ फिल्मों के निर्माता-निर्देशक भी काफी सतर्क हो गए हैं। इन दिनों श्रीदेवी की फिल्म 'पुली' की जोर-शोर से चर्चा है। इसके निर्माता चाहते हैं कि 'बाहुबली' की तरह उनकी यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सिंगल रिलीज हो। यानी कोई अन्य फिल्म शुक्रवार को इसके मुकाबले के लिए ना हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख ने इस फैन की डेटिंग में की मदद, पढ़ें पूरी स्टोरी

    इसलिए संभावना है कि यह फिल्म दक्षिण भारत की तरह दो अक्टूबर को हिंदी भाषी प्रदेशों में रिलीज ना हों। श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने इस फिल्म के हिंदी संस्करण के वितरण अधिकार हासिल किए हैं और वो चाहते हैं कि यह दशहरे पर रिलीज हो। 'बाहुबली' की सफलता ने पूरे देश में दक्षिण फिल्मों की तरफ देखने का नजरिया बदल कर रख दिया है।

    अब हिंदी बहुल क्षेत्र भी दक्षिण की फिल्मों को खसी तवज्जो देने को तैयार हैं। इसी लिहाज से 'पुली' के हिंदी संस्करण की रिलीज डेट बदली जा रही है। इस फिल्म से श्रीदेवी भी वापसी कर रही हैं, जो लगभग तीन साल पहले 'इंग्लिश विंग्लिश' में नजर आई थीं। और भी कई हिट फैक्टर 'पुली' को खास बनाते हैं। जैसे इसके हीरो विजय को दक्षिण का सलमान खान कहा जाता है।

    दक्षिण की डब फिल्मों को देखने वालों में भी विजय चर्चित नाम हैं। श्रुति हासन और हंसिका मोटवानी भी इस फिल्म का हिस्सा है। पचास करोड़ की लागत ने इसे भव्य बना दिया है। सूत्र के मुताबिक, इसे हिंदी में दो अक्टूबर को रिलीज नहीं किया जा सकता, क्योंकि अक्षय कुमार की 'सिंह इज ब्लिंग' और मेघना गुलजार की 'तलवार' भी इसी दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं।

    सोनम कपूर को सलमान खान पर है इतना भरोसा...!

    ऐसे में 'पुली' के लिए थिएटर काफी कम मिल पाएंगे और बोनी कपूर नहीं चाहते कि फिल्म को कम स्क्रीन मिलें। इसलिए वो इसे दशहरे पर रिलीज कर सकते हैं। वैसे खबर है कि उन्होंने इस फिल्म के हिंदी संस्करण के टीवी राइट्स को लगभग 10 करोड़ रुपए में बेचने की तैयारी भी कर ली है। दक्षिण की डब फिल्मों को टीवी चैनल एक से चार करोड़ रुपए में ही खरीद लेते हैं। अगर 10 करोड़ वाली बात सही है तो यह 'पुली' की पहली बड़ी जीत होगी।