Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनम कपूर को सलमान खान पर है इतना भरोसा...!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 02 Sep 2015 11:05 AM (IST)

    सोनम कपूर इन दिनों सुपरहिट फिल्‍म 'आशिकी' के एक गाने 'धीेरे धीरे से मेरी जिंदगी में अाना' के नए वर्जन को लेकर छाई हुई हैं। इसमें वो पहली बार रितिक रोशन के साथ रोमांस करती नजर आई हैं। मगर जल्‍द ही सलमान खान के साथ भी बड़े पर्दे पर उनकी

    मुंबई। सोनम कपूर इन दिनों सुपरहिट फिल्म 'आशिकी' के एक गाने 'धीेरे धीरे से मेरी जिंदगी में अाना' के नए वर्जन को लेकर छाई हुई हैं। इसमें वो पहली बार रितिक रोशन के साथ रोमांस करती नजर आई हैं। मगर जल्द ही सलमान खान के साथ भी बड़े पर्दे पर उनकी जोड़ी देखने को मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पामेला एंडरसन के कुत्ते ने किया 'सुसाइड', कारण भी चौंकाने वाला

    जी हां, बात कर रहे हैं सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की, जिसमें सलमान के अपोजिट सोनम नजर आएंगी। सोनम को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। मगर इससे ज्यादा उन्हें सलमान पर भरोसा है। तभी तो उन्हें लगता है कि अगर सलमान हैं तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर ही लेगी।

    पढ़ें, करीना के एक्स-बॉयफ्रेंड पर पहली बार खुलकर क्या बोले सैफ

    जी हां, दोनों की यह फिल्म दिवाली के आसपास रिलीज होने वाली है। अपनी फिल्मों और बॉक्स ऑफिस रिस्पॉन्स पर बात करते हुए सोनम ने कहा, 'मुझे याद ही नहीं है कि मैंने अब तक कितनी फिल्में की हैं, क्योंकि मैं वास्तव में इस बारे में बिल्कुल नहीं सोचती हूं। मेरे ख्याल से एक फिल्म 'रांझणा' और उसके बाद 'भाग मिल्खा भाग' ने 100 करोड़ कमाए हैं।'

    'आशिकी 3' पर रितिक रोशन बोले, आप चाहते हैं मैं ये करूं?

    दरअसल, सोनम से पूछा गया था कि क्या उनकी अगली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' 100 करोड़ क्लब में शामिल हो पाएगी, इस पर उन्होंने कहा, फिल्म में सलमान हैं तो इसकी ओपनिंग अच्छी ही होगी।' साथ ही सोनम ने यह भी बताया कि वो फॉक्स के साथ भी एक और फिल्म कर रही हैं। रिपोर्टों के मुताबिक, वो हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन अवर स्टार्स' के हिंदी रीमेक में काम कर रही हैं।