Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी दोनों बेटियों के साथ माता रानी के दरबार में दिखीं सुष्मिता

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 23 Oct 2015 10:35 AM (IST)

    बॉलीवुड की बोल्‍ड एक्‍ट्रेसेस में एक नाम सुष्मिता सेन का भी आता है। उनकी पर्सनैलिटी में गजब का आकर्षण है। प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रही हैं। खास तौर से बिना शादी किए दो बच्चियों की एक जिम्‍मेदार मां की

    Hero Image

    नई दिल्ली। बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेस में एक नाम सुष्मिता सेन का भी आता है। उनकी पर्सनैलिटी में गजब का आकर्षण है। प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रही हैं। खास तौर से बिना शादी किए दो बच्चियों की एक जिम्मेदार मां की तरह परवरिश करने को लेकर आज भी हर कोई उनकी सराहना करते नहीं थकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या पति के इस काम के लिए प्रेग्नेंट रानी भी साथ गई हैं पेरिस?

    उन्होंने सबसे पहले रेनी को गोद लिया था। उस वक्त सुष्मिता सेन महज 25 साल की थीं। अब उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी रेनी 16 साल की हो चुकी है। इसके बाद सुष्मिता सेन ने दूसरी बच्ची अलीशा को गोद लिया। अब वो अपनी इन दोनों बेटियों के साथ खूबसूरत जिंदगी जी रही हैं। हाल ही में दुर्गा पूजा के एक पंडाल में ये सभी एक साथ नजर आए।

    वैसे उनके अफेयर्स की खबरें भी खूब सुर्खियों में रही हैं। उनका नाम रणदीप हुड्डा से लेकर विक्रम भट्ट के साथ्ा जुड़ चुका है। वहीं पिछले काफी समय से रित्विक भसीन के साथ उनके लिंक-अप की खबरें भी चर्चा में हैं। वैसे आपको बता दें कि सुष्मिता सेन इन दिनों टीवी पर एक रियलिटी शो में जज की भूमिका में नजर आ रही हैं।