सोफी चौधरी ने कर ली सगाई, मंगेतर के साथ पहली फोटो सामने आई
सोफी चौधरी ने ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो एक शख्स को गले लगाए नजर आ रही हैं। खास बात है उनकी हाथ में नजर आने वाली सगाई की अंगूठी।
नई दिल्ली। सिंगिंग से अभिनय जगत में कदम रखने वाली सोफी चौधरी ने सगाई कर ली है। सोफी ने ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके हाथ में डायमंड की रिंग नजर आ रही है। इस फोटो में वो किसी शख्स को गले लगाए दिखाई दे रही हैं। हालांकि इस शख्स का चेहरा साफ तौर से नजर नहीं आ रहा है।
सोफी ने कंगना को बताया सबसे स्टाइलिशCan't wait...❤️👰🏻😍❤️ pic.twitter.com/olduTkMwjF
— SOPHIE CHOUDRY (@Sophie_Choudry) August 20, 2016
इस फोटो में सोफी के चेहरे की मुस्कुराहट ये बताने के लिए काफी है कि इस नए सफर के लिए वो खासी उत्साहित हैं। सोफी जिसके साथ फोटो में नजर आ रही हैं हो ना हो वहीं उनके होने वाले हमसफर हैं। फोटो के साथ उन्होंने लिखा, 'अब इंतजार नहीं कर सकती।'
रणवीर सिंह का ये अवतार देख चौंक जाएंगे आप
सोफी किस बात का इंतजार नहीं कर सकतीं, इस बात का तो उन्होंने खुलासा नहीं किया है, लेकिन हमे पक्का यकीन है कि जल्द ही उनके शादी की भी खबर आपके सामने होगी। बता दें हाल ही में मंदना करीमी ने भी अपनी सगाई की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी और अब सोफी शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रही हैं। तो चलिए इंतजार किजिए जब सोफी खोलेंगी ये राज की कौन है उनका हमसफर और कब लेंगी उनके साथ सात फेरे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।