सोफी ने कंगना को बताया सबसे स्टाइलिश
राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रस कंगना रनोट अपने राेल अौर स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में सिंगर सोफी चौधरी ने उनको 'सबसे स्टाइलिश' करार कर दिया है। सोफी ने वोग ब्यूटी अवॉर्ड 2015 के दौरान कहा, 'मेरे हिसाब से कंगना सबसे स्टाइलिश हैं क्योंकि वो
मुंबई। राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रस कंगना रनोट अपने राेल अौर स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में सिंगर सोफी चौधरी ने उनको 'सबसे स्टाइलिश' करार कर दिया है।
अजय देवगन के साथ रोमांस करेंगी श्रुति हासन!
सोफी ने वोग ब्यूटी अवॉर्ड 2015 के दौरान कहा, 'मेरे हिसाब से कंगना सबसे स्टाइलिश हैं क्योंकि वो डिजाइनर कपड़े और स्ट्रीट स्टाइल दोनों पहन सकती हैं। उनका खुद का एक स्टाइल है आैर वो उसपर काफी मेहनत करती हैं इसलिए मैं उस चीज की कदर करती हूं।
सोफी ने जायद खान की बहन फराह अली की डिजाइन की हुई ज्वेलरी के साथ बीसीबीजी मैक्स अजीरा का ब्लैक आउटफिट पहन रखा था।
क्या 'बजरंगी भाईजान' का मुनाफा किसानों को देंगे सलमान?
सोफी ने कहा कि इंडिया में उनके बहुत से फैशन आइकन हैं। उन्होंने कहा, 'लेकिन पुराने समय में से जीनत अमान उनमें से एक हैं। इंटरनेश्नल स्टार में से सोफिया लॉरेन उनमें से एक हैं। मुझे ऐसी सेक्सी, फेमेनाइन और सुडौल महिलाएं पसंद हैं।'
इवेंट के दौरान अनुष्का शर्मा अपने बॉययफ्रेंड विराट कोहली के साथ, रानी मुखर्जी, आथिया शेट्टी और फवाद खान भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।