Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस नए लुक के साथ बॉलीवुड में एंट्री करेंगे सूरज पंचोली

    By Edited By:
    Updated: Mon, 12 May 2014 11:22 AM (IST)

    लगता है फिल्मों में गंजा लुक आजकल बॉलीवुड का फैशन बनता जा रहा है। शाहिद कपूर अपनी अगली फिल्म 'हैदर' में ये लुक अपना रहे हैं और उधर, आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली भी हीरो के रीमेक से बॉलीवुड में इस नए लुक के साथ एंट्री ले रहे हैं।

    मुंबई (भारती दुबे)। लगता है फिल्मों में गंजा लुक आजकल बॉलीवुड का फैशन बनता जा रहा है। शाहिद कपूर अपनी अगली फिल्म 'हैदर' में ये लुक अपना रहे हैं और उधर, आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली भी हीरो के रीमेक से बॉलीवुड में इस नए लुक के साथ एंट्री ले रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों ने बताया कि सूरज पंचोली अपनी अगली फिल्म 'हीरो' में गंजे होने जा रहे हैं। फिल्म के निर्देशक निखिल आडवाणी ने बताया, 'सूरज अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कुछ इस तरह से करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि पेरिस में 16 जून तक फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद हम भारत लौटेंगे और यहां सूरज अपने बाल मुंडवा लेंगे। अनाइता श्रॉफ और अदाजनिया सूरज को ये नया लुक देंगी।'

    निखिल ने बताया कि ये 'हीरो' जैकी श्रॉफ की 'हीरो' की कहानी को बयां करेगी, लेकिन ये फिल्म आज के दौर के साथ मेल खाते हुए बनाई गई है। गौरतलब है कि इस फिल्म में सुनील शेंट्टी की बेटी अथिया शेंट्टी भी सूरज का साथ निभाएंगी। ये फिल्म जैकी श्रॉफ की फिल्म हीरो की रीमेक है। फिल्म में सूरज का नाम सूरज ही है।

    पढ़ें : हीरो के रीमेक में बनेगी

    पढ़ें : डिप्रेशन की शिकार से पूर्व प्रेमी करते थे मार-पीट