'डिप्रेशन की शिकार जिया से पूर्व प्रेमी करते थे मारपीट'
जिया खान की खुदकुशी के बाद पहली बार उनके ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में सूरज पंचोली ने खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि उनसे जितना हो सकता था उससे ज्यादा उन्होंने जिया के लिए किया है। आपको बता दें कि जिया खान ने 3 जून 2013 को खुदकुशी कर ली थी, जिसके बाद सूरज
नई दिल्ली। जिया खान की खुदकुशी के बाद पहली बार उनके ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में सूरज पंचोली ने खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि उनसे जितना हो सकता था उससे ज्यादा उन्होंने जिया के लिए किया है।
आपको बता दें कि जिया खान ने 3 जून 2013 को खुदकुशी कर ली थी, जिसके बाद सूरज को जेल भी जाना पड़ा था। जिया खान का असली नाम नफीसा रिजवी खान था।
एक साल तक लिवइन में रहे थे जिया और सूरज
जेल में 23 दिन गुजारने के बाद सूरज ने मीडिया से दूरी बनाकर रखी थी। समाचार पत्र से बातचीत में सूरज ने कहा, 'मेरे पूरे जीवन में यदि मेरा नाम जिया के साथ जोड़ा जाता रहा तो भी मैं इस पर ध्यान नहीं दूंगा क्योंकि मैं अभी भी से उससे जुड़ा हूं। मैं अभी भी जिया से प्रेम करता हूं।'
सूरज पंचोली ने बताया कि वह जिया खान से फेसबुक के जरिए मिले थे। उन्होंने कहा कि नफीसा बहुत अच्छी इंसान थीं। जिया से जुड़ी हर बात बताते हुए बताया कि वह हर दिन मेरे सामने रोती थी। अपने जीवन की हर बात उसने मेरे से बताई थी।
सलमान को सौंपा गया था जिया और सूरज के ब्रेकअप का जिम्मा
यहां तक कि लंदन में 14 साल की उम्र में उसके साथ रेप हुआ था। वह काम नहीं मिलने की वजह से डिप्रेशन में थी। उन्होंने बताया कि जिया ने उनसे कहा था कि उसके एक्स ब्यॉयफ्रेंड उसके साथ मारपीट करते थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।