Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्‍म की रिलीज रोकने से नाराज हुए बराक ओबामा

    अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अब तक के सबसे बड़े साइबर हमले के बाद बहु प्रतीक्षित फिल्म 'द इंटरव्यू' की रिलीज रोकने के सोनी पिक्चर्स के फैसले को गलत ठहराया है।

    By rohit guptaEdited By: Updated: Sun, 21 Dec 2014 09:07 AM (IST)

    लॉस एंजिलिस। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अब तक के सबसे बड़े साइबर हमले के बाद बहु प्रतीक्षित फिल्म 'द इंटरव्यू' की रिलीज रोकने के सोनी पिक्चर्स के फैसले को गलत ठहराया है।

    पढ़ें: रामगोपाल वर्मा ने इस जीवित डायरेक्टर को दे डाली श्रद्धांजलि

    सोनी के फैसले पर टिप्पणी करते हुए ओबामा ने कहा, 'हां, मुझे लगता है कि उन्होंने गलती की है। हम किसी धमकी की वजह से अपने तरीके नहीं बदल सकते हैं। हम सिर्फ इसलिए फुटबॉल खेलना नहीं छोड़ सकते कि आतंकी हमले की धमकी दी गई है। सोनी को मुझसे बात करनी चाहिए थी।' एफबीआइ द्वारा मामले में उत्तर कोरिया का हाथ होने की घोषणा पर ओबामा ने कहा कि अमेरिका उचित समय और जगह पर प्रतिक्रिया देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: इस हॉलीवुड हीरोइन को किस करने के लिए खर्च किए 14 लाख रुपए

    सोनी एंटरटेनमेंट के सीईओ माइकल लिंटन ने फिल्म की रिलीज जल्द होने की उम्मीद भी जताई है। उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि इस मामले में राष्ट्रपति, प्रेस और लोग असल बात को नहीं समझ रहे। थिएटर हमारे नहीं हैं। हम यह फैसला नहीं कर सकते हैं कि फिल्म किस थिएटर में चलेगी और किसमें नहीं। हम खुद फिल्म न चलाने के थिएटरों के फैसले से चौंक गए।'

    उत्तर कोरिया ने की संयुक्त जांच की पेशकश

    उत्तर कोरिया ने एफबीआइ के आरोपों को पूरी तरह गलत बताते हुए मामले में अमेरिका के साथ संयुक्त जांच की पेशकश की है। विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि अगर अमेरिका संयुक्त जांच के प्रस्ताव को ठुकराकर उत्तर कोरिया पर आरोप लगाता रहा, तो यह एक बेहूदा निष्कर्ष होगा। वहीं दक्षिण कोरिया ने भी इस साइबर हमले के लिए उत्तर कोरिया को जिम्मेदार ठहराया है।

    पढ़ें: सनी लियोन के सामने नहीं टिक पाए नरेंद्र मोदी