क्या सोनू सूद करेंगे दारा सिंह की बायोपिक?
सोनू सूद बॉलीवुड में अपनी अभिनय क्षमता को मना चुके है, साथ ही वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी तमिल, तेलगु और कन्नड़ फिल्में कर चुके हैं। पंजाब के एक फिल्ममेकर ने एक स्क्रिप्ट लिखी है, जो कि भारतीय पहलवान और अभिनेता दारा सिंह पर है और उस मेकर ने
मुंबई। सोनू सूद बॉलीवुड में अपनी अभिनय क्षमता को मना चुके है, साथ ही वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी तमिल, तेलगु और कन्नड़ फिल्में कर चुके हैं। पंजाब के एक फिल्ममेकर ने एक स्क्रिप्ट लिखी है, जो कि भारतीय पहलवान और अभिनेता दारा सिंह पर है और उस मेकर ने सोनू सूद को इस फिल्म के लिए एप्रोच किया है।
एक साथ महबूब स्टूडियो में कर क्या रहे हैं सलमान-ऐश्वर्या?
जी हां, अगर सूत्रों की मानें तो सोनू सूद को यह फिल्म पिछले हफ्ते ही ऑफर हुई है और यह फिल्म साल के अंत तक फ्लोर पर जायेगी। सूत्रों का कहना है, 'मेकर्स चाहते हैं कि वो स्क्रिप्ट पढ़ें और जल्द ही इस पर काम शुरू हो। सोनू सूद को अगर यह स्क्रिप्ट पसंद आई तो वो जल्द ही फाइनल कॉल करेंगे।
कपिल शर्मा की टीम यूएस-कनाडा टूर के लिए रवाना
सोनू सूद ने भी इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, 'हां, मुझे इस फिल्म के लिए प्रस्ताव मिला है, जो की दारा सिंह की बायोपिक फिल्म है। में स्क्रिप्ट पढूंगा और जल्द ही इस पर सही निर्णय लूंगा।' खैर, अगर दारा सिंह पर फिल्म बनती है तो दर्शकों को जरूर इसका बेसब्री से इंतजार रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।