कपिल शर्मा की टीम यूएस-कनाडा टूर के लिए रवाना
कपिल शर्मा ने हाल ही में अपनी सेहत खराब होने की वजह से 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' से थोड़े समय के लिए ब्रेक ले लिया था, मगर अब उनकी सेहत में सुधार है और अब तो वो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की टीम के साथ यूएस-कनाडा के टूर पर भी
मुंबई। कपिल शर्मा ने हाल ही में अपनी सेहत खराब होने की वजह से 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' से थोड़े समय के लिए ब्रेक ले लिया था, मगर अब उनकी सेहत में सुधार है और अब तो वो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की टीम के साथ यूएस-कनाडा के टूर पर भी निकल पड़े हैं।
अमिताभ बच्चन के ट्विटर फॉलोवर्स हुए 16 मिलियन पार
कपिल शर्मा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उनके एक करीबी सूत्र ने बताया कि वो बेहतर हैं और इस महीने के अंत में या अगले महीने की शुरुआत में उनकेे इस टूर से वापस लौटने की उम्मीद है। खैर, ये रहा उनका पूरा ट्वीट। इसके साथ उन्होंने एक फोटो भी पोस्ट की है।
कपिल शर्मा ने अपने ट्वीट में बताया है कि उनकी बाकी की टीम अगली फ्लाइट से आ रही है। वैसे आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' को विदेश में होस्ट किया जा रहा है। कपिल शर्मा इससे पहले अपनी टीम के साथ इस शो की स्पेशल सीरीज के लिए दुबई भी जा चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।