Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनम कपूर बोलीं, शाहरुख से जुड़े मेरे बयान को गलत तरीके से किया गया पेश

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 12 Nov 2016 11:54 AM (IST)

    सोनम कपूर ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि शाहरुख खान उनके साथ काम नहीं करना चाहते हैं। अब सोनम का कहना है कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया।

    नई दिल्ली। सोनम कपूर हाल ही में तब सुर्खियों में छा गईं, जब उन्होंने कहा कि ऐसा लगता शाहरुख खान उनके साथ काम करने के इच्छुक नहीं हैं। साथ सोनम यह कहकर भी सबको चौंका दिया था कि इंडस्ट्री में हीरो यह निर्णय लेते हैं कि उनके अपोजिट किस हीरोइन को कास्ट किया जाए। सोनम के इस बयान के बाद कई हीरोज की भौहें तन गई। लेकिन मामले का तूल पकड़ता देख सोनम ने अब अपने बयान पर सफाई पेश की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनम का कहना है कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। एक अखबार से बातचीत के दौरान सोनम ने कहा कि उन्होंने शाहरुख खान के साथ सिर्फ काम करने की इच्छा जाहिर की थी। जब कभी मौका मिले, वह शाहरुख के साथ फिल्म करना चाहती हैं। लेकिन उनकी इस बात के गलत मायने निकाले गए।

    शाहरुख खान ने किया कुछ ऐसा, नाराज हो गईं सोनम कपूर!

    साथ ही सोनम ने बताया कि जब ये खबर सुर्खियों में आई, तो शाहरुख ने उन्हें फोन कर पूछा कि आखिर सच्चाई क्या है। तब सोनम ने शाहरुख को बताया कि उनके बयान को गलत समझा गया, उनके कहने का मतलब ये बिल्कुल नहीं था। चलिए हम तो यही चाहेंगे कि सोनम को जल्द से जल्द शाहरुख के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिले।