Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवार्ड्स पर नहीं अपने काम पर फोकस बनाए रखती हैं सोनम कपूर

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 10 Feb 2016 09:28 AM (IST)

    एक्ट्रेस सोनम कपूर का कहना है कि वो हमेशा अपने काम पर फोकस करती हैं, अवॉर्ड पर नहीं। सोनम इन दिनों अपनी अपनकमिंग फिल्‍म 'नीरजा' को लेकर चर्चा में हैं। यह एक सच्‍ची घटना पर आधारित फिल्‍म है।

    मुंबई। सोनम कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'नीरजा' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह एक बायोपिक है। सोनम कहती हैं कि वह अवॉर्ड्स के पीछे भागने से ज्यादा अपनी परफॉर्मेंस पर फोकस करना बेहतर समझती हैं।

    सोनम ने कहा, 'मैं अवॉर्ड्स के लिए काम नहीं करती हूं। मैं बेहतर करने के लिए काम करती हूं। मैं पहचान से ही खुश हूं। अवॉर्ड्स भी महत्वपूर्ण हैं। यह आपको उत्साह देते हैं। साथ ही आपके अच्छे काम को साबित करते हैं। इससे आपको और भी बेहतर काम करने का अवसर मिलता है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिणीति चोपड़ा अगली फिल्म में बनेंगी आयुष्मान खुराना की 'बिंदु'

    महिलाओं के लिए विशेष अवॉर्ड्स घोषित करने के मुद्दे पर हुए सवाल पर सोनम ने कहा, 'हां! बिल्कुल ऐसा होना चाहिए। मगर मुझे लगता है कि बॉलीवुड में पहले से ही बहुत सारे अवॉर्ड्स हैं। जहां तक सवाल महिलाओं का है तो मैं उम्मीद करती हूं कि इनमें महिलाओं को ज्यादा नॉमिनेशन मिलेंगे।'

    प्रीति जिंटा ने अपनी शादी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी...

    कुछ सितारों के अवॉर्ड्स इवेंट्स में न मौजूद रहने के मुद्दे पर सोनम ने कहा, 'मुझे लगता है कि चीजें बदल रही हैं। एक बार जब कोई मुद्दा उठ जाता है तो फिर लोग उस दिशा में सही काम करने लग जाते हैं।'