Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाने पर कंट्रोल, ज्‍यादा सेविंग...नए साल में बहुत बदल जाएंगी सोनम

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 28 Dec 2015 01:03 PM (IST)

    नए साल में सोनम कपूर में बहुत बदलाव आने वाला है। उन्‍होंने खुद को बदलने की ठान ली है। जैसे कि वो अपने बड़बोलेपन पर लगाम कसेंगी, अर्थपूर्ण फिल्‍में करे ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। सोनम कपूर ने नए साल का रिजॉल्यूशन ले लिया है। साल 2016 में उन्होंने खुद को ज्यादा हेल्दी, फिट और हैप्पी बनाने की दिशा में काम करने की ठानी है। उन्होंने अपने बड़बोलेपन पर लगाम लगाने, अर्थपूर्ण फिल्में करने से लेकर कम शॉपिंग करने जैसा रिजॉल्यूशन भी लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान का हर इश्क जुदाई पर खत्म, माशूकाएं तोड़ती रहीं दिल

    एक इंटरव्यू में उन्होंने स्वीकार किया कि वो इस बार अपनी बेबाक बातों पर लगाम लगाएंगी। उन्होंने कहा, 'मैं इस साल बोलने से पहले सोचुंगी और ज्यादा धैर्य के साथ किसी भी चीज पर प्रतिक्रिया करूंगी।' यही नहीं सोनम का मानना है कि युवा लड़कियों को अपनी आवाज उठानी चाहिए। इसी सोच के चलते उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में महिला प्रधान फिल्में की।

    उन्होंने कहा, 'मैं चाहूंगी कि लोग मेरे अच्छे काम के लिए मुझे याद करें या बिल्कुल ही याद ना करें।' 'आएशा' और 'खूबसूरत' जैसे महिला प्रधान फिल्मों को करने वालीं सोनम की आगामी फिल्म 'नीरजा' है। वो उम्मीद करती हैं कि नए साल में वो इस तरह की अर्थपूर्ण फिल्मों में काम करना चाहेंगी। किशोरावस्था से खुद का पॉकेट मनी मैनेज करने वालीं सोनम का कहना है कि वो नए साल में कम शॉपिंग करने का मन बना रही हैं।

    शाहिद शूटिंग में बिजी, भाभी-ननद की मस्ती जारी

    उन्होंने कहा, रिजॉल्यूशन को चीट करने के कई तरीके हैं, इसलिए मैं अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट तय कर लूंगी। ज्यादा सेविंग और कम शॉपिंग से ही यह हो पाएगा।' सोनम के मुताबिक, वो अपनी फूडी इमेज को बदलेंगी। उन्होंने कहा, 'मैं पाव भाजी ऑर्डर करके एक्साइटेड हो जाती हूं, जो कि मेरी टीम के लिए एंबैरेसिंग हो जाता है । मैं और भी बहुत कुछ खा लेती हूं, मगर अब मुझे इस पर रोक लगानी होगी जिससे मैं अपने हेल्थ पर ध्यान दे सकूं ।'