Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रितिक रोशन से मिलकर उनकी फैन हो गईं सोनम कपूर!

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 02 Sep 2015 11:13 AM (IST)

    सोनम कपूर और रितिक रोशन का नया गाना 'धीरे धीरे' कल रिलीज हुआ है। गाने के लॉन्च पर सोनम ने बताया कि शुरुआत में वो रितिक के साथ काम करने को लेकर डरी हु ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। सोनम कपूर और रितिक रोशन का नया गाना 'धीरे धीरे' कल रिलीज हुआ है। गाने के लॉन्च पर सोनम ने बताया कि शुरुआत में वो रितिक के साथ काम करने को लेकर डरी हुई थी लेकिन उनसे मिलने के बाद उनका डर निकल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना से लिंक-अप की खबरों पर रितिक ने दिया जवाब

    सोनम ने बताया कि रितिक बेहद विनम्र और कूल इंसान हैं, जिसे देखकर वो काफी प्रभावित हो गईं। एक्ट्रेस ने कहा, 'रितिक के साथ काम करना शानदार था। किसी मेगा स्टार के साथ काम करने से पहले आप डरे हुए होते हो। मुझे लगता है कि उनके अलावा जिस मेगा स्टार के साथ मैंने काम किया है, वो सलमान खान हैं।'

    सोनम ने कहा कि रितिक रिलैक्स और कैजुअल रहते हैं, जिसे देखकर वो हैरान रह गईं। एक्ट्रेस ने कहा, 'उनके अंदर एक गजब की बात है कि वो रिलैक्स और कैजुअल रहते हैं और मुझे उनमें ये पसंद है कि वो अपने आसपास लोगों के साथ बहुत अच्छी तरह बर्ताव करते हैं।'

    उन्होंने आगे कहा, 'ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं जो दूसरों के साथ सही तरह पेश नहीं आते क्योंकि उन्हें लगता है कि वो सबसे बड़े हैं लेकिन रितिक साधारण और विनम्र हैं।'

    सोनम ने कहा, 'रितिक में बहुत विनम्रता है और जिंदगी में सफल होने वाले बहुत कम लोग ऐसे होते हैं।'

    सोनम ने कहा कि रितिक बहुत चार्मिंग हैं और उनके साथ स्क्रीन पर रोमांस करते हुए उन्हें कोई दिक्कत नहीं आई। उन्होंने कहा, 'रितिक हॉट हैं। तो जब कोई गुड लुकिंग, चार्मिंग, फनी और अच्छा लड़का आपके साथ भले ही स्क्रीन पर रोमांस करे तो अच्छा लगता है। बहुत अच्छा लगता है और मुझे मजा आया।'

    सोनम ने कहा कि वो आगे भी रितिक के साथ काम करना चाहेंगी। बकौल सोनम, 'मैं भविष्य में रितिक के साथ काम करना पसंद करूंगी। मुझे गाना बहुत पसंद आया और मैं इसे करना चाहती थी। टी-सीरीज के साथ मेरे परिवार का काफी पुराना जुड़ाव है इसलिए ये शानदार था। मुझे लगता है कि ये गाना बहुत कूल है।'

    बाप रे! जॉन अब्राहम इस फिल्म के लिए घटा रहे 20 किलो वजन