Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना से लिंक-अप की खबरों पर रितिक ने दिया जवाब

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 02 Sep 2015 10:22 AM (IST)

    रितिक रोशन और कंगना रनोट के लिंक-अप की खबरें आती रही हैं लेकिन रितिक का कहना है कि वो अभी तक सिंगल हैं। जब रितिक से पूछा गया कि वो कंगना के साथ लिंक-अप को कैसे लेते हैं तो उन्होंने कहा, 'ओ माई गॉड...मैं इस बारे में क्या कहूंगा?' कल

    मुंबई। रितिक रोशन और कंगना रनोट के लिंक-अप की खबरें आती रही हैं लेकिन रितिक का कहना है कि वो अभी तक सिंगल हैं।

    आखिरी स्टेज पर हैं आदेश श्रीवास्तव - ललित पंडित

    जब रितिक से पूछा गया कि वो कंगना के साथ लिंक-अप को कैसे लेते हैं तो उन्होंने कहा, 'ओ माई गॉड...मैं इस बारे में क्या कहूंगा?'

    कल रितिक का गाना 'धीरे-धीरे' रिलीज हुआ है, जो फिल्म 'आशिकी' के गाने 'धीरे धीरे' का रीमेक है। इस रीमेक को हनी सिंह ने गाया है।

    रितिक से पूछा गया कि वो इस गाने को किसे डेडिकेट करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, 'फिलहाल मेरी जिंदगी में ऐसा कोई नहीं है जिसे मैं ये गाना डेडिकेट कर सकूं। हम सबने ये गाना उनके (टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार के) पिता को डेडिकेट किया है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गाने में रितिक और सोनम कपूर की कैमिस्ट्री जबरदस्त है। गाने को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है।

    रितिक ने कहा कि ये गाना प्यार को सेलिब्रेट करता है। उन्होंने बताया, 'जब भूषण कुमार मेरे पास आए तो मैं ये जानकर बेहद प्रभावित हो गया कि वो अपने पिता (दिवंगत गुलशन कुमार) को ट्रिब्यूट देना चाहते हैं।'

    रितिक ने कहा कि जिस तरह गुलशन कुमार और उनके बेटे भूषण कुमार ने खुद को इंडस्ट्री में स्थापित किया है, वो काबिले तारीफ है।

    ऐश्वर्या राय बच्चन 'जज्बा' के लिए सीख रहीं अरबी भाषा!