Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बचपन में सोनम कपूर लड़कों पर जमाती थीं धौंस

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 23 Jun 2015 09:38 PM (IST)

    अभी स्लिम-ट्रीम और नाजुक सी दिखने वालीं सोनम कपूर अपने बचपन में दबंग लड़कों की तरह थीं। उन्‍होंने खुद यह बात बताई है। वह आज भी अपने बचपन के दिनों को भूली नहीं हैं। एक इंवेट के दौरान उन्‍हें पुराने दिनों की याद आ गई और उन्‍होंने अपने फैंस के

    मुंबई। अभी स्लिम-ट्रीम और नाजुक सी दिखने वालीं सोनम कपूर अपने बचपन में दबंग लड़कों की तरह थीं। उन्होंने खुद यह बात बताई है। वह आज भी अपने बचपन के दिनों को भूली नहीं हैं। एक इंवेट के दौरान उन्हें पुराने दिनों की याद आ गई और उन्होंने अपने फैंस के बीच कुछ बातें शेयर की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना की सास चाहती हैं कि बहू दिखे इतनी सेक्सी

    इस मौके पर सोनम कपूर ने बताया, 'मुझे स्लाइड्स (फिसलपट्‌टी) पर खेलना सबसे ज्यादा अच्छा लगता था। मैं लड़कों को बहुत बुली किया करती थी। मैं उन्हें स्लाइड्स पर धक्का देती और खूब पीटती थी। मैं बहुत शरारती थी। अब उन दिनों को बहुत याद करती हूं।' उन्होंने एक इनडोर चिल्ड्रेन प्लेग्राउंड के लॉन्चिंग के मौके पर यह बातें शेयर की।

    अगले साल ईद पर भिड़ेंगे सलमान और शाहरुख

    इस बारे में उन्होंने कहा, 'यह एक इनडोर प्लेग्राउंड है, जहां पर एक योग केंद्र है और स्मॉल कैफे है। यह बच्चों के लिए है, क्योंकि आजकल बच्चे केवल आईपैड, फोन, इंटरनेट में ही व्यस्त रहते हैं। इसके कारण फिजिकल एक्टिविटी के नाम पर कुछ भी नहीं करते हैं। यह सेंटर विशेषकर बच्चों के लिए ही डिजाइन किया गया है।' सोनम कपूर की अगली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' है। इसमें उनके अपोजिट सलमान खान हैं।