Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले साल ईद पर इन फिल्‍मों को लेकर भिड़ेंगे सलमान और शाहरुख

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 23 Jun 2015 07:09 PM (IST)

    सलमान खान और शाहरुख खान एक बार फिर बॉक्‍स ऑफिस पर भिड़ने को तैयार हैं। वो भी ईद पर, मगर इस साल नहीं, बल्कि अगले साल। जी हां, खबर है कि 2016 में ईद पर सलमान खान की फिल्‍म 'सुल्‍तान' और शाहरुख खान की 'रईस' टकराने वाली हैं।

    मुंबई। सलमान खान और शाहरुख खान एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने को तैयार हैं। वो भी ईद पर, मगर इस साल नहीं, बल्कि अगले साल। जी हां, खबर है कि 2016 में ईद पर सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' और शाहरुख खान की 'रईस' टकराने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें, पुलकित सम्राट की 'सनम रे' का फर्स्ट लुक हुआ जारी

    यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' के लेखक और निर्देशक अली अब्बास जफर हैं। इस फिल्म की शूटिंग इसी साल नवंबर में शुरू हो जाएगी और अगले साल ईद पर रिलीज होगी। अली अब्बास जफर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। सलमान खान इस फिल्म में एक बॉक्सर की भूमिका में होंगे, जबकि उनकी हीरोइन को लेकर अभी संस्पेस बरकरार है।

    अक्षय कुमार का यह स्टंट देख उड़ जाएंगे आपके होश

    वहीं, शाहरुख खान फिल्म 'रईस' में पाकिस्तानी हीरोइन माहिरा खान के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसके निर्देशक राहुल ढोलकिया हैं। शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और फरहान अख्तर-रितेश सिद्धवानी की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट मिलकर बना रही हैं।

    'बजरंगी भाईजान' के क्लाइमेक्स को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा

    वैसे यह पहली बार नहीं होगा, जब बॉक्स ऑफिस पर दोनों सुपरस्टार की फिल्में आपस में टकराएंगी। इससे पहले 2006 में दिवाली पर दोनों की 'डॉन' और 'जानेमन' फिल्में रिलीज हुई थीं। जहां तक दोनों के बीच रिश्ते की बात करें तो अब वो एक दूसरे के फिर से दोस्त बन गए हैं। शाहरुख खान ने हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का फर्स्ट लुक जारी कर इसे साबित भी कर दिखाया था।