Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनम महिला-पुरुष के संबंधों पर बनी स्‍वरा की यह फिल्‍म देखने को बेकरार

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 25 Oct 2015 11:10 AM (IST)

    सोनम कपूर इन दिनों दिवाली पर रिलीज होने जा रही सूरज बड़जात्‍या की बहुप्रतिक्षित फिल्‍म 'प्रेम रतन धन पायो' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। सलमान खान ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। सोनम कपूर इन दिनों दिवाली पर रिलीज होने जा रही सूरज बड़जात्या की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। सलमान खान स्टारर इस फिल्म को लेकर वो खुद भी उत्साहित हैं। मगर इस वक्त वो किसी और एक्ट्रेस की भी आने वाली फिल्म देखने को काफी बेकरार हैं और वो एक्ट्रेस हैं स्वरा भास्कर। जिनके साथ वो 'रांझणा' जैसी दमदार फिल्म में काम कर चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 नवंबर को बॉयफ्रेंड से दिल्ली में शादी करेंगी असिन!

    अब भी ये बता दें कि स्वरा की आने वाली जिस फिल्म के लिए सोनम इतनी बेकरार हैं, वो फिल्म है 'एक्स : पास्ट इज प्रेजेंट'। जिसे एक-दो नहीं बल्कि 11 निर्देशकों ने मिलकर बनाया है। इनमें अभिनव शिव तिवारी, अनु मेनन, हेमन्त गाबा, नलन कुमारासामी, राजश्री ओझा और सुदीश कामथ इत्यादी का नाम शामिल है। यह पूरी फिल्म महिला-पुरुष के संबंधों पर आधारित है। हाल ही में इसका ट्रेलर लॉन्च किया गया है।

    रवि किशन ने कहा, हमें अकेला छोड़ दें

    सोनम ने ट्विटर पर इस फिल्म के प्रति अपना उत्साह जाहिर किया। उन्होंने लिखा कि यह बहुत ही दिलचस्प है और वो इसे देखने के लिए बेकरार हैं। सोनम ने यह भी बताया कि उनके दो सबसे करीबी और प्रतिभाशाली दोस्त इसका हिस्सा हैं। इनमें स्वरा के अलावा राजा सेन का नाम शामिल है। गौरतलब है कि फिल्म 'एक्स : पास्ट इज प्रेजेंट' में एक्टर रजत कपूर मुख्य भूमिका में हैं और कई एक्स-गर्लफ्रेंड्स के किरदार में स्वरा भास्कर, हुमा कुरैशी, राधिका आप्टे, नेहा महाजन, पिया बाजपेयी और अन्य नजर आएंगी।