Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'फोर्स 2' में सोनाक्षी ने किया कुछ ऐसा कि देख कर रह जाएंगे दंग

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 15 Nov 2015 05:17 PM (IST)

    सोनाक्षी सिन्‍हा इन दिनों फिल्‍म 'फोर्स 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें वो भी जॉन अब्राहम के साथ हैरतअंगेज एक्शन करती नजर आएंगी, जिसे देखकर हर कोई ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों फिल्म 'फोर्स 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें वो भी जॉन अब्राहम के साथ हैरतअंगेज एक्शन करती नजर आएंगी, जिसे देखकर हर कोई दांतो तले उंगलियां दबा लेगा। कम से कम डायरेक्टर अभिनय देव को तो यही लगता है। उनकी मानें तो इस फिल्म में सोनाक्षी, जॉन को कड़ी टक्कर देती नजर अाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO SONG : जरूर देखें 'पिंगा' में प्रियंका-दीपिका का गजब का डांस

    उन्होंने हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान कहा, ‘इस फिल्म में आप अंतर देखेंगे। इसमें सोनाक्षी, जॉन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। उन्हें देखकर लोग चौंक जाएंगे। हमने उनके साथ एक्शन सीन की शूटिंग शुरू कर दी है। करीब 50 पर्सेंट एक्शन सीन पूरे हो गए हैं।’ अभिनय की मानें तो इस फिल्म में कुछ अनदेखे एक्शन सीन देखने को मिलेंगे।

    सलमान को भेजिए अपनी फैमिली फोटो और इस कॉन्टेस्ट में लीजिए हिस्सा

    उन्होंने कहा, ‘‘‘फोर्स 2’, में मैं ऐसा एक्शन देने का प्रयास कर रहा हूं, जो लोगों ने अभी तक नहीं देखा है। उम्मीद है कि मैं कुछ नया दे सकता हूं। शानदार शूटिंग हो रही है। जॉन को चोट लग गई थी, ऐसे में हम लोगों ने कुछ समय के लिए शूटिंग रोक दी थी।’ अभिनय ने बताया, 70 पर्सेंट शूटिंग पूरी हो गई है, सिर्फ 30 पर्सेंट बाकी है। हमने फिल्म रिलीज करने की तारीख अभी तय नहीं की है।’ इस फिल्म में ताहिर राज भसीन भी नजर आएंगे।