सलमान को भेजिए अपनी फैमिली फोटो और इस कॉन्टेस्ट में लीजिए हिस्सा
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने ट्विटर पर अपनी एक फैमिली फोटो पोस्ट की है और फैंस से भी अपनी फैमिली फोटो शेयर करने की अपील की है। दरअसल, उनकी यह अपी ...और पढ़ें

नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने ट्विटर पर अपनी एक फैमिली फोटो पोस्ट की है और फैंस से भी अपनी फैमिली फोटो शेयर करने की अपील की है। दरअसल, उनकी यह अपील 'पीआरडीपी फैमिली कॉन्टेस्ट' से जुड़ी है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए आप भी पीआरडीपी टिकट और पोस्टर के साथ अपनी फैमिली फोटो उन्हें भेज सकते हैं।
सिर्फ तीन दिन में 'प्रेम रतन धन पायो' ने कमा लिए इतने करोड़
यह कॉन्टेस्ट सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के प्रमोशन का हिस्सा है। इसी सिलसिले में उन्होंने रविवार को अपनी इस फिल्म का एक डायलॉग ट्वीट किया, 'वो खुश नसीब हैं जिनकी फैमिली होती है।' इसके साथ उन्होंने अपनी एक फैमिली फोटो भी शेयर की।
Vo Khush naseeb hai jinki family hoti hai! #MyPRDPFamily pic.twitter.com/AvwGFRdUf8
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 15, 2015
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने फैंस से अपनी फैमिली फोटो भेजने की अपील की। ये रहा उनका ट्वीट। इस कॉन्टेस्ट के बारे में जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं और इसका हिस्सा बन सकते हैं। abhi apki baari! mujhe aapki family pic bhejiye and checkout @prdp for #MyPRDPFamily contest .
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 15, 2015
इस संबंध में सलमान खान का एक ट्वीट ये भी है।
Tweet karo apna family picture, #PRDP poster & tickets ke saath using #MyPRDPFamily! @BeingSalmanKhan @sonamakapoor @rajshri @foxstarhindi
— Prem Ratan Dhan Payo (@prdp) November 15, 2015
VIDEO SONG : जरूर देखें 'पिंगा' पर प्रियंका-दीपिका का गजब का डांस 
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।