बॉक्स ऑफ़िस पर 'बे-नूर' हुईं सोनाक्षी सिन्हा, रिलीज़ के दूसरे दिन बस इतनी कमाई
'नूर' एक वुमन ओरिएंटिड फ़िल्म है, जिसमें सोनाक्षी ने जर्नालिस्ट का किरदार निभाया है। फ़िल्म को सुनील सिप्पी ने डायरेक्ट किया है
मुंबई। बॉक्स ऑफ़िस पर सोनाक्षी सिन्हा की 'नूर' का जलवा फ़ीका रहा है। बेहद ख़राब ओपनिंग लेने के बाद उम्मीद थी कि दूसरे दिन फ़िल्म कुछ उछाल लेगी, मगर टिकट विंडो बे-नूर ही रहीं। इस साल रिलीज़ हुईं वुमन ओरिएंटिड फ़िल्मों में ये सबसे ख़राब प्रदर्शन है।
ट्रेड विशेषज्ञों के मुताबिक़, शुक्रवार को रिलीज़ हुई 'नूर' ने सिर्फ़ 1.54 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि शनिवार को फ़िल्म के कलेक्शंस 1.89 करोड़ रहे। इस मामूली बढ़त के साथ 'नूर' से शानदार ओपनिंग वीकेंड की उम्मीद लगभग ख़त्म हो गई है। 'नूर' एक वुमन ओरिएंटिड फ़िल्म है, जिसमें सोनाक्षी ने जर्नालिस्ट का किरदार निभाया है। फ़िल्म को सुनील सिप्पी ने डायरेक्ट किया है। 'नूर' पाकिस्तानी लेखिका सबा इम्तियाज़ के नॉवल 'कराची... यू आर किलिंग मी' का फ़िल्मी रूपांतरण है।
ये भी पढ़ें: नाम है सुपर सिंह पर दुल्हन के सामने ऐसे शर्माते हैं, देखिए फ़िल्म का नया पोस्टर
इस साल रिलीज़ हुईं वुमन ओरिएंटिड फ़िल्मों में 'नूर' सबसे नीचे है। इससे पहले आई विद्या बालन की 'बेगम जान' ने 3.94 करोड़ का ओपनिंग ली। वहीं 'नाम शबाना' ने 5.12 करोड़ का कलेक्शन पहले दिन किया। अनुष्का शर्मा की 'फिल्लौरी' ने 4.02 करोड़ का बिजनेस रिलीज़ के दिन किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।