Exclusive: पत्रकार सोनाक्षी का सलमान से खुला और पापा से ख़ामोश सवाल
फिल्म 'नूर' एक पत्रकार के जीवन की कहानी है, जिसका डायरेक्शन सुनील सिप्पी ने किया है। फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। सलमान खान के साथ फिल्म दबंग से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाली सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों एकदम जर्नलिस्ट के अवतार में हैं और कहती हैं कि वो भी सलमान खान से वही सवाल करना चाहती हैं, जो सब पत्रकार पूछते हैं - "शादी कब करोगे सलमान ?"
बुधवार को मुंबई में अपनी फिल्म नूर के म्यूजिक लॉन्च के मौके पर आई सोनाक्षी सिन्हा से जब ये पूछा गया कि अगर एक पत्रकार बन कर उनको सलमान खान से सवाल करना हो तो कौन सा करेंगी ? , सोनाक्षी ने फ़ौरन जवाब दिया "सलमान खान से वही पूछूंगी जो आप इतने वर्षों से पूछते आ रहे है। वही वाला।" बताने की जरुरत नहीं है कि उनका मतलब शादी के सवाल से था। सोनाक्षी सिन्हा से यह पूछा गया कि आप आपके पिता शत्रुघ्न सिन्हा से कौन सा सवाल पूछेंगी। सोनाक्षी सिन्हा ने जवाब दिया," मैं पापा से ऐसा प्रश्न पूछूंगी, जिस प्रश्न से मुझे उनका प्रसिद्ध डायलॉग खामोश सुनने को ना मिले।" हालांकि सोनाक्षी ने ये नहीं बताया कि वो सवाल कौन सा होगा।
एक्सलूसिव: I Am Not Joking, मज़ाक किया तो चंकी पांडे को देनी पड़ेगी रॉयल्टी
फिल्म 'नूर' एक पत्रकार के जीवन की कहानी है, जिसका डायरेक्शन सुनील सिप्पी ने किया है। फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।