Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मणिरत्‍‌नम की उम्मीदों पर सोनाक्षी ने फेरा पानी

    मणिरत्‍‌नम की आगामी द्विभाषी फिल्म पहले ही चर्चा में है। लंबे अंतराल के बाद इस फिल्म से ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्मों में वापसी करने की खबर के बाद, श्रुति हासन को भी साइन कर लिया गया। तीसरी हीरोइन के लिए फिल्ममेकर ने सोनाक्षी सिन्हा से संपर्क किया लेकिन सूत्रों के मुताबिक एक्ट्रेस ने यह ऑफर ठुकरा दिया।

    By Edited By: Updated: Sun, 16 Feb 2014 10:32 AM (IST)

    मुंबई। मणिरत्‍‌नम की आगामी द्विभाषी फिल्म पहले ही चर्चा में है। लंबे अंतराल के बाद इस फिल्म से ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्मों में वापसी करने की खबर के बाद, श्रुति हासन को भी साइन कर लिया गया। तीसरी हीरोइन के लिए फिल्ममेकर ने सोनाक्षी सिन्हा से संपर्क किया लेकिन सूत्रों के मुताबिक एक्ट्रेस ने यह ऑफर ठुकरा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस गाने के लिए सोनाक्षी ने ली ढाई करोड़ की भारी-भरकम फीस? यहां क्लिक करके जानें

    मणिरत्‍‌नम ने अपने दोस्त शत्रुघ्न सिन्हा से मुलाकात की और सोनाक्षी से चर्चा करने से पहले उनकी बेटी के लिए उनके दिमाग में चल रहे किरदार के बारे में बताया। सूत्र के मुताबिक, 'उन्हें रोल पसंद आया और इस ऑफर को ठुकराना वाकई कठिन था। लेकिन उनके पहले से कुछ कमिटमेंट्स थे और जरूरी डेट्स नहीं उपलब्ध नहीं थी। लेकिन वह भविष्य में मणि सर के साथ जरूर काम करेगी।'

    शाहिद-सोनाक्षी के बीच ये क्या चल रहा है?

    यह दूसरी फिल्म है जो सोनाक्षी ने पिछले साल करने से इनकार किया था। कुछ दिन पहले उन्होंने सुभाष घई की फिल्म में सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का किरदार निभाने से इनकार किया था।

    सोनाक्षी फिलहाल अजय देवगन के साथ एक्शन जैक्सन और अर्जुन कपूर के साथ तेवर की शूटिंग में व्यस्त है। उनकी अक्षय कुमार के साथ आगामी फिल्म हॉलीडे 6 जून को रिलीज होने वाली है।